20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा को मिले ‘राम’, अरुण गोविल ने थामा कमल

रामानंद सागर के टीवी सीरियल ‘रामायण’ में भगवान राम का किरदार निभाने वाले मशहूर अभिनेता अरुण गोविल भाजपा में शामिल हुए। अरुण गोविल ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि जब से उन्होंने सत्ता संभाली है, तब से देश की परिभाषा ही बदल गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
bjp_arun.png

Assembly Elections: Ram of TV Ramayana Arun Govil joins BJP

नई दिल्ली। सबके दिलों में 'भगवान राम' के रूप में बसने वाले मशहूर अभिनेता अरुण गोविल (Arun Govil Joins BJP) गुरुवार को भाजपा में शामिल हो गए। अरुण गोविल ने राजधानी दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ली। इस विशेष मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह मौजूद रहे।

रामानंद सागर के टीवी सीरियल ‘रामायण’ में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने भाजपा में शामिल होने के बाद कहा कि मुझे अब से पहले राजनीति नहीं आती थी, लेकिन जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता संभाली है, तब से देश की परिभाषा ही बदल गई है। मेरे दिल और दिमाग में जो होता है, वह मैं कर देता हूं। इस समय जो हमारा कर्तव्य है, वह करना चाहिए।

यह भी पढ़ें:- Tamil Nadu Assembly Elections 2021 : MLA चंद्रसेकरन AIADMK से निष्काषित, पार्टी को हो सकता है नुकसान

उन्होंने आगे कहा कि अब मैं देश में एक योगदान देना चाहता हूं। इसके लिए मुझे एक मंच की जरूरत है और भाजपा आज सबसे अच्छा मंच है। अरुण गोविल ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा और कहा कि मैंने पहली बार देखा कि ममता बनर्जी को ‘जय श्री राम’ के नारे से एलर्जी है। उन्होंने कहा कि ‘जय श्री राम’ सिर्फ एक नारा नहीं है।

मालूम हो कि इससे पहले रामयण सीरियल के कई अन्य कलाकार पहले ही राजनीति में कदम रख चुके हैं। इनमें सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया, हनुमान की भूमिका में नजर आने वाले दारा सिंह और रावण के रूप में विख्यात हुए अरविंद त्रिवेदी का नाम शामिल है। दीपिका भाजपा की टिकट पर दो बार चुनाव लड़ चुकीं हैं, लेकिन दोनों ही बार वह हार गईं।