22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Assembly Elections Result 2022: वाराणसी में बीजेपी के लिए कैंट और दक्षिणी सीट पर कब्जा कायम रखने की बड़ी चुनौती

UP Assembly Elections Result 2022: वाराणसी में बीजेपी के लिए कैंट और शहर दक्षिणी विधानसभा सीट पर जीत का सिलसिला कायम रखना है बड़ी चुनौती। वैसे तो पीएम नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र होंने के नाते यहां की हर सीट पर पूरे देश की निगाह है। पिछली बार बीजेपी गठबंधन ने यहां क्लीन स्वीप किया था। लेकिन कैंट व दक्षिणी वो सीट हैं जहां तीन दशक से बीजेपी का कब्जा है।

2 min read
Google source verification
up_assembly_election_2022-00_5.jpg

वाराणसी. UP Assembly Elections Result 2022: जिले की आठ विधानभा सीटों में से बीजेपी के लिए सबसे बड़ी चुनौती कैंट और दक्षिणी विधानसभा सीट है। कारण इन दोनों ही सीटों पर बीजेपी का पिछले तीन दशक से कब्जा है। वैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र होने के कारण पूरे देश की निगाहें वाराणसी पर लगी हैं। पिछली बार बीजेपी गठबंधन ने क्लीन स्वीप करते हुए सभी आठों सीटों पर कब्जा किया था।

एक तरफ जहां बीजेपी के लिए 2017 दोहराना बड़ी चुनौती है तो दूसरी ओर सपा-बसपा और कांग्रेस के सामने बीजेपी के गढ़ तो तोड़ने की बड़ी चुनौती है। शह-मात के इस सियासी खेल में किसकी किस्मत के सितारे बुलंद होंगे, यह तो आज क्लीयर हो ही जाएगा। उससे पहले जानते हैं बीते 3 विधानसभा चुनाव में वाराणसी में अलग-अलग राजनीतिक दलों का प्रदर्शन कैसा था..

2017 में BJP गठबंधन ने किया था क्लीन स्वीप

मोदी लहर में हुए 2017 के चुनाव में वाराणसी की 8 विधानसभा में भाजपा गठबंधन ने क्लीव स्वीप किया था जिसमें से भाजा ने 6 और उसके सहयोगी दल अपना दल (एस) व सुभासपा ने एक-एक सीट पर जीत दर्ज की थी। यह चुनाव ऐसा था कि लगातार 5 बार विधायक रहे अजय राय को पिंडरा विधानसभा से हार का सामना करना पड़ा था। वाराणसी में क्लीन स्वीप करने से भाजपा का शीर्ष नेतृत्व इतना खुश हुआ कि यहां के तीन विधायक प्रदेश सरकार में मंत्री बने।

2012 में बीजेपी को मिली थी 3 सीटें

वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में वाराणसी की 8 सीटों में से बीजेपी को शहर दक्षिणी, शहर उत्तरी और कैंट विधानसभा में जीत मिली थी। मौजूदा केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल इस चुनाव में पहली बार अपना दल से रोहनिया विधानसभा से जीत दर्ज की थी। इसके अलावा अजगरा (सु.) से बसपा से त्रिभुवन राम, सेवापुरी से सुरेंद्र पटेल, शिवपुर से बसपा के उदय लाल मौर्या और पिंडरा विधानसभा से कांग्रेस के अजय राय ने जीत दर्ज की थी।

2007 में भी बीजेपी को 3 सीट ही मिली थी

वर्ष 2007 के विधानसभा चुनाव में वाराणसी में 6 सीट थी। इस चुनाव में भाजपा से डॉ. ज्योत्सना श्रीवास्तव ने कैंट, श्याम देव राय चौधरी ने शहर दक्षिणी और अजय राय ने पिंडरा विधानसभा से जीत दर्ज की थी। सपा से अब्दुल समद अंसारी ने शहर उत्तरी और सुरेंद्र सिंह पटेल ने गंगापुर विधानसभा से जीत दर्ज की थी। इसके अलावा बसपा से उदय लाल मौर्य ने चिरईगांव विधानसभा से जीत दर्ज की थी।