13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Assembly Election 2022: जेपी नड्डा ने सपा अध्यक्ष अखिलेश पर किए जुबानी प्रहार, बोले इस बार 300 से अधिक सीटों का लक्ष्य

UP Assembly Election 2022: जेपी नड्डा ने अखिलेश यादव पर तीखे प्रहार किए। कहा कि जिन्ना को याद करते रहे वो लोग प्रदेश के विकास को भूल और सिर्फ परिवारवाद में ही सिमटकर रह गए। ऐसे लोगों को चुनाव में जनता जवाब देगी। इसे हम सबको याद रखना होगा। बोले विधानसभा चुनाव 2022 के लिए भी पार्टी ने 300 से अधिक सीट जीतने का लक्ष्य रखा है।

2 min read
Google source verification
UP Assembly Election 2022: जेपी नड्डा ने सपा अध्यक्ष अखिलेश पर किए जुबानी प्रहार, बोले इस बार 300 से अधिक सीटों का लक्ष्य

UP Assembly Election 2022: जेपी नड्डा ने सपा अध्यक्ष अखिलेश पर किए जुबानी प्रहार, बोले इस बार 300 से अधिक सीटों का लक्ष्य

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. UP Assembly Election 2022 कानपुर के निराला नगर में बूथ सम्मेलन में पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर तीखे प्रहार किए। कहा कि जिन्ना को याद करते रहे वो लोग प्रदेश के विकास को भूल और सिर्फ परिवारवाद में ही सिमटकर रह गए। ऐसे लोगों को चुनाव में जनता जवाब देगी। इसे हम सबको याद रखना होगा। उन्होंने लोगों से कहा कि हरदोई में एक सभा में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आजादी की लड़ाई में पटेल, बापू गांधी, नेहरू के योगदान की कड़ी में मोहम्मद अली जिन्ना (Mohammad Ali Jinna) का नाम भी लिया था। इसे मुद्दा बनाकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अखिलेश यादव को घेरना शुरू कर दिया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विपक्षियों पर तंज कसे

बीजेपी अध्यक्ष जगतपाल नड्डा ने विपक्षियों पर तंज कसते हुए कहा कि हम कहते थे कि रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे तो विरोधी पार्टी वाले पूछते थे कि कब आएंगे, कब बनाएंगे। एक तो वो रुकावट डालते थे और फिर हम पर कटाक्ष करते थे। उन्होंने कहा कि हम बोलते हैं-हम आ गए हैं, प्रधानमंत्री जी ने भव्य राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर दिया है, विरोधी पार्टी के लोगों से कहना चाहता हूं- अब तुम भी आओ, माथा टेको और आगे बढ़ो।

नड्डा बोले 2022 चुनाव में 300 से अधिक सीटों का लक्ष्य

भाजपा अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को अगले वर्ष की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत का मंत्र देते हुए संगठन की शक्ति बढ़ाने और हर कार्यकर्ता को अहमियत दिए जाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव में कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र की 52 सीटों में भाजपा ने 47 सीट जीती थीं। भाजपा को 2017 में राज्य विधानसभा की 403 सीट में से सहयोगी दलों समेत 325 सीटों पर जीत मिली थी और अब 2022 के लिए भी पार्टी ने 300 से अधिक सीट जीतने का लक्ष्य दिया है।