
UP Assembly Election 2022: कानपुर की कल्याणपुर सीट से बसपा ने उतारा ब्राह्मण चेहरा
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. आगामी यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर बसपा (Bahujan Samaj Party) ने कानपुर की कल्याणपुर विधानसभा सीट (Kalyanpur Assembly Seat) से उम्मीदवार घोषित किया है। गुरुवार को न्यू शिवली रोड पर सम्मेलन में पार्टी ने अरुण मिश्रा के कल्याणपुर से घोषणा की है। एक बार फिर बसपा (BSP Party) ने ब्राह्मण चेहरे पर दांव लगाया है। हालांकि इसके पहले भी पार्टी तीन बार ब्राह्मण चेहरे को आजमा चुकी है, हालांकि सफलता नहीं मिल सकी थी। मगर इस बार सीट को हथियाने में पार्टी ने बूथवार रणनीति तैयार की है। सम्मेलन में प्रत्येक बूथ को जीतने के लिए जी जान से जुटने के लिए कार्यकर्ताओं से अपील की गई है।
इसके अतिरिक्त शहर की किदवई नगर सीट से भी ब्राह्मण उम्मीदवार को लाने की चर्चा बसपा में चल रही है। यहां से मोहन मिश्रा के नाम पर पार्टी में लगभग सहमति बन गई है। बसपा सुप्रीमो मायावती की मंजूरी मिलते ही पार्टी के मुख्य सेक्टर प्रभारी नौशाद अली और भीमराव अंबेडकर उम्मीदवार के रूप मोहन मिश्रा के नाम का एलान करेंगे। मुख्य सेक्टर प्रभारी नौशाद अली ने कहा कि बसपा की सरकार प्रदेश की कानून व्यवस्था दुरुस्त रही है। लोग आज फिर बसपा को लाने के मूड में दिख रहे हैं।
सपा और भाजपा की सरकार आते ही कानून व्यवस्था पटरी से उतर जाती है। आज किसान, नौजवान, मजदूर, छात्र सभी परेशान हैं। कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत ही खराब है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे पार्टी उम्मीदवार की जीत के लिए अभी से जुट जाएं। बसपा की सरकार में ही दलित, पिछड़े और वंचितों का सम्मान होता है और उन्हें योजनाओं का लाभ मिलता है। मुख्य सेक्टर प्रभारी भीमराव अंबेडकर ने कहा कि बसपा की सरकार में हर किसी को समान रूप से योजनाओं का लाभ मिलता है। प्रत्येक कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है कि वह एकजुट होकर कार्य करे।
Updated on:
29 Oct 2021 01:05 pm
Published on:
29 Oct 2021 12:58 pm
बड़ी खबरें
View Allचुनाव
ट्रेंडिंग
