
मायावती को बड़ा झटका, दिग्गज नेता सहित सैंकड़ों नेताओं ने छोड़ी पार्टी, इस दल में हुए शामिल
(Uttar Pradesh Assembly Elections 2022).सहारनपुर। बसपा के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने भी बसपा को बड़ा झटका दिया है, खबर है कि बसपा के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने भी बसपा का साथ छोड़ आजाद समाज पार्टी का हाथ थाम लिया है। मजीद ने पार्टी छोड़ते वक्त कई आरोप लगाए। मजीद ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी अपने मिशन से भटक चुकी है। इसीलिए वह पार्टी छोड़ने को मजबूर हुए हैं।
माजिद अली ने कहा कि देश में 85 फीसदी दलित, ओबीसी, अल्पसंख्यक हैं। यदि यह सब एक हो जाएं तो इनको सरकार बनाने से कोई नहीं रोक सकता। आजाद समाज पार्टी सभी को साथ लेकर चल रही है। आरोप लगाया कि बहुजन समाज पार्टी के नेता मुसीबत में अपने को ही पहचानने से मना कर देते हैं। मगर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद देश भर में दलित, मुस्लिम, पिछड़ों के हक की लड़ाई लड़ रहे हैं।
सदर देहात से चुनाव लड़ने की चर्चा
जिला पंचायत सदस्य माजिद अली के आसपा में शामिल होने के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। एक तरफ तो जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में हुई खींचतान वजह है तो यह भी चर्चा है कि माजिद अली सहारनपुर सदर देहात से विधानसभा चुनाव भी लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि माजिद अली इससे इनकार करते हैं और कहते हैं कि फिलहाल आसपा में जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, उसे बखूबी निभाया जाएगा।
Updated on:
17 Sept 2021 01:10 pm
Published on:
17 Sept 2021 01:02 pm
बड़ी खबरें
View Allचुनाव
ट्रेंडिंग
