29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंत्री पद की शपथ लेने वालों के लिए बंगले-गाड़ियां तैयार, सभी 403 विधायकों को अलॉट हुए आवास

सभी नवनिर्वाचित 403 विधायकों को आवास आवंटित किया गया है। जो मौजूदा सरकार के मंत्री हैं वे अपने ही आवास में रहेंगे। दोबारा जगह मिलने पर वे वहीं बने रहेंगे। नए लोगों के लिए भी आवास तैयार किए गए हैं।

2 min read
Google source verification
Bungalow and Cars ready for Yogi Government New Ministers Residence

Bungalow and Cars ready for Yogi Government New Ministers Residence

भारतीय जनता पार्टी के बहुमत हासिल करने के बाद योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को सूबे के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण कर सकते हैं। नई सरकार के आकार लेने की तैयारियां भी लगभग पूरी हो चुकी हैं। राज्य संपत्ति विभाग ने मंत्रिपरिषद की शपथ लेने वालों के लिए बंगले तैयार किए हैं। सभी नवनिर्वाचित 403 विधायकों को आवास आवंटित किया गया है। जो मौजूदा सरकार के मंत्री हैं वे अपने ही आवास में रहेंगे। दोबारा जगह मिलने पर वे वहीं बने रहेंगे। नए लोगों के लिए भी आवास तैयार किए गए हैं। इसके अलावा राज्य संपत्ति विभाग ने नवनिर्वाचित विधायकों के लिए गाड़ियों का बेड़ा भी तैयार किया है।

शपथ ग्रहण को लेकर तैयारियां तेज

योगी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए सरकारी अमला तैयारियां में जुट गया है। बीजेपी ने प्रदेश के सभी जिलों को शपथ ग्रहण को लेकर निर्देश जारी किए हैं। प्रत्येक क्षेत्र में दो कार्यकर्ता कम से कम 24 घंटे पहले आएंगे। सांसद, विधायक, चेयरमैन की सूची तैयार कर लखनऊ में भेजने के निर्देश दिए गए हैं। शपथ ग्रहण में साधु संतों के साथ डॉक्टर, इंजीनियर, साहित्यकार और समाजसेवी शपथ शामिल होंगे। आने जाने की व्यवस्था सांसद, विधायक और पार्टी की तरफ से कराने के निर्देश हैं। साथ ही प्रत्येक जिला मुख्यालय और बाजारों में होर्डिंग लगाई जाएंगी। शपथ ग्रहण शाम चार बजे होगा। उससे पहले सुबह 8 से 10 मंदिरों में पूजा कराई जाएगी। समारोह में संघ और विचार परिवार के अन्य संगठनों के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें: Yogi Government-2: नई सरकार में होंगे दो डिप्टी सीएम, दिनेश शर्मा की भूमिका में हो सकता है बदलाव

शामिल हो सकते हैं एक लाख लोग

शपथ ग्रहण में एक लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है। प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने तैयारियों को लेकर वर्चुअल बैठक भी की थी। पार्टी के स्तर से एक पत्र भेजा गया है। शपथ ग्रहण में आने वाले सभी अपनी गाड़ियों पर पार्टी का झंडा लगाकर आएंगे। उन्हें इसी तरह आने के निर्देश दिए गए हैं।

Story Loader