19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Assembly Elections 2022 : इमरान मसूद को सपा में जाने की घोषणा करना पड़ा महंगा, दर्ज हुआ आचार संहिता व कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन का केस

UP Assembly Elections 2022 : कांग्रेस नेता रहे सहारनपुर के इमरान मसूद ने आठ साल बाद सपा में वापसी की है। इमरान मसूद साल 2007 के चुनाव में मुजफ्फराबाद विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़कर विधायक बने थे। उन्होंने जगदीश राणा को हराया था। 2012 में सपा के टिकट पर नकुड़ विधानसभा से चुनाव लड़े थे, लेकिन वे बसपा के डॉ धर्मपाल सैनी से चुनाव हार गये थे।

2 min read
Google source verification
imaran_masood.jpg

सहारनपुर. UP Assembly Elections 2022 : जिला प्रशासन के बिना अमुमति के कांग्रेस नेता इमरान मसूद को अपने आवास पर बैठक बुलाना महंगा पड़ गया। स्थानीय प्रशासन ने इमरान मसूद पर आदर्श आचार संहिता और कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज कराया है। प्रशासन द्वारा कुतुबशेर थाने में दर्ज कराई गई एफआईआर में इमरान मसूद के समेत 10 नामजद व 300 अज्ञात लोगों शामिल हैं।

आवास पर बुलाई थी समर्थकों की बैठक

दरअसल इमरान मसूद ने सोमवार को शहर के अंबाला रोड स्थित अपने आवास पर आयोजित समर्थकों की बैठक में समाजवादी पार्टी में जाने की घोषणा कर दी। इमरान मसूद ने आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद इस बैठक के लिए जिला प्रशासन से अनुमति नहीं ली थी। इमरान मसूद द्वारा बैठक बुलाये जाने की जानकारी होने पर जिला प्रशासन ने मामले में कड़ा एक्शन लेते हुए कार्रवाई की है।

इमरान मसूद समेत 10 नामजद, 300 अज्ञात पर केस

जिला प्रशासन ने मामले में कार्रवाई करते हुए कुतुबशेर थाने में इमरान मसूद , मसूद अख्तर, शादान मसूद, चौधरी इरशाद, उमेश त्यागी, गुलफाम अंसारी, ओमपाल सिंह, विवेक कांत, सुखविन्दर शर्मा, जबर सिंह को नामजद करते 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ आदर्श आचार संहिता और कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज कराया है।

यह भी पढ़े: इस बार चुनाव प्रचार में नहीं दिखेंगे स्टार प्रचारक, न ही सुनाई देगी हेलीकॉप्टर की गडगड़ाहट

राहुल गांधी के करीबी हैं इमरान मसूद

बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव इमरान मसूद को राहुल गांधी का काफी करीबी माना जाता है। उनके समाजवादी पार्टी में जाने की अटकलें काफी लंबे समय से लगाई जा रही थी। इन्हीं अटकलों को विराम देने के लिए सोमवार को इमरान मसूद ने अपने आवास पर समर्थकों की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में इमरान मसूद ने सपा में जाने का भी एलान भी कर दिया है। इमरान मसूद ने आठ साल बाद सपा में वापसी की है।