6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांच राज्यों के चुनाव नतीजों से पहले EVM गड़बड़ी पर चुनाव आयुक्त का बड़ा बयान, कहा- छेड़छाड़ का कोई सवाल ही नहीं

Assembly Election Result 2022: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त का बड़ा बयान सामने आया है। सीईसी सुशील चंद्रा ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में गड़बड़ी के आरोपों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि, ईवीएम को लेकर चुनाव आयोग पूरी तरह पारदर्शीता बरत रहा है, किसी भी तरह की छेड़छाड़ का सवाल ही नहीं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Dheeraj Sharma

Mar 10, 2022

Chief Election Commissioner says No Question of EVM Tampering We Maintained Transparency

Chief Election Commissioner says No Question of EVM Tampering We Maintained Transparency

Assembly Election Result 2022: पांच राज्यों के चुनाव नतीजों से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने ईवीएम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल समाजवादी पार्टी की ओर से लगाए गए आरोपों पर मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ने कहा है कि EVM से छेड़छाड़ का कोई सवाल ही नहीं है, क्योंकि भारत के चुनाव आयोग ने हमेशा पारदर्शिता बनाए रखी है। एएनआई से बात करते हुए सुशील चंद्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी ने एडीएम वाराणसी को निलंबित कर दिया है, क्योंकि उन्होंने राजनीतिक दलों को प्रशिक्षण उद्देश्यों के लिए ईवीएम की आवाजाही के बारे में सूचित करने के लिए प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया है।


सुशील चंद्रा ने कहा कि, वर्ष 2004 से लगातार ईवीएम का इस्तेमाल किया जा रहा है। वर्ष 2019 में हमने हर मतदान केंद्र पर वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) शुरू किया। उन्हें देखने के बाद ही राजनीतिक दलों के एजेंटों की मौजूदगी में ईवीएम को सील किया जाता है। इसके साथ ही उनके हस्ताक्षर लिए जाते हैं।

यह भी पढ़ें - Uttarakhand Assembly Elections Result 2022: शुरुआती रुझान में बीजेपी पिछड़ी, कांग्रेस को दिख रहा फायदा



इसके बाद डीलर ईवीएम को सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में रखते है। हमारे साइड स्ट्रांग रूम में 24 घंटे निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगे हैं।

राजनीतिक दलों के एजेंट भी स्ट्रांग रूम पर नजर रखते हैं, इसलिए ईवीएम से किसी तरह की छेड़छाड़ का सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने ये भी कहा कि, ईवीएम को स्ट्रांग रूम से भी बाहर नहीं निकाला जा सकता है।