
तेलंगाना विधानसभा चुनाव में जीत के लिए सभी दल जोर आजमाइश कर रही है। तमाम दलों के स्टार प्रचारक लगातार प्रदेशभर में रैलियां और प्रचार कर रहे हैं। इसी बीच सूबे के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव भी लगातार प्रचार प्रसार कर रहे हैं। सोमवार को मुख्यमंत्री को ले जा रहे हेलीकॉप्टर में उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी आ गई। हालांकि पायलटों ने सुरक्षित रूप से एर्रावल्ली फार्महाउस पर वापस उतार दिया।
जनसभा को संबोधित करने जा रहे थे केसीआर
पार्टी सूत्रों के अनुसार, यह घटना तब हुई जब मुख्यमंत्री केसीआर सोमवार सुबह महबूबनगर जिले के देवराकादरा में अपने विधानसभा चुनाव अभियान के लिए मेडक जिले में स्थित अपने एर्रावल्ली फार्महाउस से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना हुए। विधानसभा चुनाव अभियान के हिस्से के रूप में केसीआर पलामूरू जिले के देवराकाद्रा, नारायणपेट, मकतल और गडवाल निर्वाचन क्षेत्रों में सार्वजनिक सभाओं में शामिल होने जा रहे थे।
तीन दिसंबर को आएंगे नतीजे
हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी के कारण निर्धारित यात्रा में थोड़ी देरी हुई। बता दें तेलंगाना में 30 नवंबर को आगामी विधानसभा चुनावों के लिए मतदान होगा। जिसके नतीजे तीन दिसंबर को सामने आएंगे। सभी दल जीत का दावा कर रही है। चुनावी सभाओं में आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति तेज हो गई है। सभी दल अपनी जीत को लेकर लगातार प्रदेश में प्रचार प्रसार कर रहे हैं। भाजपा, कांग्रेस, बीआरएस के तमाम स्टार प्रचारक जीत का दावा कर रहे हैं।
Published on:
06 Nov 2023 06:59 pm
बड़ी खबरें
View Allचुनाव
ट्रेंडिंग
