Rajasthan assembly elections: तारानगर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रंगत साफ नजर आ रही है। प्रदेश के दो कद्दावर नेताओं भाजपा के राजेन्द्र राठौड़ और कांग्रेस के नरेन्द्र बुडानिया के बीच मुकाबला होने से सबकी निगाहें शेखावाटी की इस सीट पर जमी हुई हैं।
रमेश शर्मा। तारानगर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रंगत साफ नजर आ रही है। प्रदेश के दो कद्दावर नेताओं भाजपा के राजेन्द्र राठौड़ और कांग्रेस के नरेन्द्र बुडानिया के बीच मुकाबला होने से सबकी निगाहें शेखावाटी की इस सीट पर जमी हुई हैं। राठौड़ लगातार सात बार से विधायक तो बुडानिया तीन-तीन बार लोकसभा व राज्यसभा सांसद और एक बार सरदारशहर और तारानगर के मौजूदा विधायक हैं। माकपा, बसपा और एक निर्दलीय ने भी ताल ठोककर इस बार मुकाबले को रोचक बनाया हुआ है।
रोजगार के लिए पलायन का दर्द
चुनावी समीकरण समझने के लिए भालेरी, साहवा और कई गांव-ढाणियों में लोगों से बात की तो रोजगार के लिए पलायन का दर्द सामने आया। भालेरी के चौराहे पर किराने की दुकान के बाहर चर्चा में मशगूल लोगों से मुद्दों की टोह लेते ही संजू ने सवाल उठाया, यहां के लोग कब तक परिवार छोड़कर कमाने को परदेस जाएंगे? वहीं वेदप्रकाश ने कहा, यहां औद्योगिक विकास की तरफ किसी ने ध्यान ही नहीं दिया। साहवा के रामकरण भांभू का कहना है, यहां रोजगार बढ़ाने की किसी ने कोशिश नहीं की। ऐसे में गुजर-बसर के लिए लोग दूसरे राज्यों या खाड़ी देशों में जाने को मजबूर हैं। किसान बहुल तारानगर में किसान सभा बहुत सक्रिय है। किसान मुद्दों पर लम्बे आंदोलन भी हुए। इससे माकपा का प्रभाव नजर आता है। सिंचाई के लिए नहरी पानी, औद्योगिक विकास और कृषि उपज मंडी यहां के तीन प्रमुख मुद्दे हैं।
यह भी पढ़ें- rajasthan election 2023: 10 विधानसभा में 82 उम्मीदवार डटे, 40 हटे
रेत के धोरों के बीच में भी चुनाव प्रचार परम्परागत तरीके से हटकर हाईटेक हो गया है। नामांकन के बाद प्रचार अभियान ने गति पकड़ ली है। सभी दल गांव-ढाणियों में रोजाना नुक्कड़ सभाएं भी कर रहे हैं। राजेन्द्र राठौड़ के लगातार कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा पर हमलावर रहने से डोटासरा यहां बुडानिया के पक्ष में कई सभाएं कर चुके हैं। वहीं भाजपा की सभा में सुभाष महरिया, रणवीर पहलवान, सांसद राहुल कस्वा आदि आए।
कांग्रेस के प्रमुख मुद्दे
- महिलाओं को पेंशन।
- कांग्रेस का गारंटी कार्ड जिसमें सात गारंटियां दी गई हैं।
- युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के साथ किसानों को नहरी पानी उपलब्ध कराने पर ध्यान देने पर जोर।
भाजपा के प्रमुख मुद्दे
- सिंचाई के लिए नहरी पानी उपलब्ध कराने के प्रति गंभीरता।
- पेपर लीक का खात्मा कर युवाओं को राहत। साथ ही रोजगार का सृजन।
- रेल लाइन के साथ स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार पर जोर।