scriptRajasthan Elections: List of candidates on assembly seats of Jodhpur district | Rajasthan Elections: इन सीटों पर आसान नहीं होगी भाजपा-कांग्रेस की राह, होगा त्रिकोणीय मुकाबला | Patrika News

Rajasthan Elections: इन सीटों पर आसान नहीं होगी भाजपा-कांग्रेस की राह, होगा त्रिकोणीय मुकाबला

locationजोधपुरPublished: Nov 10, 2023 09:01:39 am

Submitted by:

Rakesh Mishra

Rajasthan Elections: विधानसभा चुनाव में बगावत का बिगुल बजाने वाले कई प्रत्याशियों का जोश नामांकन के अंतिम दिन ठंडा हो गया। बगावती तेवर रखने वाले कई निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन वापसी के अंतिम दिन भाजपा और कांग्रेस के समर्थन में अपने नामांकन वापस ले लिए।

rajasthan_elections.jpg
विधानसभा चुनाव में बगावत का बिगुल बजाने वाले कई प्रत्याशियों का जोश नामांकन के अंतिम दिन ठंडा हो गया। बगावती तेवर रखने वाले कई निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन वापसी के अंतिम दिन भाजपा और कांग्रेस के समर्थन में अपने नामांकन वापस ले लिए। इस बीच सूरसागर विधानसभा से एक महिला प्रत्याशी एन वक्त पर नामांकन वापस लेने पहुंची, लेकिन समय पूरा हो जाने के कारण वो नामांकन वापस नहीं ले सकी। दरअसल, विधानसभा चुनाव में नामांकन वापसी के अंतिम दिन पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के साथ ही दोनों ही पार्टियों के वरिष्ठ नेता गुणा-भाग करके निर्दलियों को बिठाने के लिए मशक्कत करते रहे। नेताओं की यह जुगत काफी हद तक काम भी कर गई। अब देखने वाली बात यह होगी कि नेताजी के कहने पर नामांकन वापस लेने वाले निर्दलियों का कार्य सरकार आने के बाद होता है या नहीं या फिर उनके साथ पद देने के वादे को दोनों प्रमुख पार्टियां निभाती है या नहीं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.