
विदेश मंत्री एस जयशंकर
Rajya Sabha Election : राज्यसभा की 10 सीटों के लिए 24 जुलाई को चुनाव होंगे। केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की। चुनाव के लिए छह जुलाई को अधिसूचना जारी होगी। नामांकन की अंतिम तिथि 13 जुलाई होगी। नाम वापसी 17 जुलाई तक हो सकगी। मतदान व मतगणना 24 जुलाई को होगी। गुजरात से राज्यभा सदस्य बने विदेश मंत्री एस जयशंकर, दिनेंश चंद्र अनावडिया और जुगल सिंह माथुर का कार्यकाल 18 अगस्त को समाप्त हो रहा है। यह तीनों ही सीटें भारतीय जनता पार्टी के पास हैं।
पश्चिम बंगाल से तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन, डोलासेन, सुष्मिता देव, शांता छेत्री और सुरेंद्र शेखर रे और कांग्रेस के प्रदीप भटटाचार्य का कार्यकाल भी 18 अगस्त को समाप्त हो रहा है। वहीं तृणमूल कांग्रेस के लुइजिन्हो फलेरियो के इस्तीफे से खाली हुई एक सीट पर भी उपचुनाव होगा। गोवा की एक सीट पर भाजपा सांसद विनय तेंदुलकर का कार्यकाल 28 जुलाई को समाप्त हो रहा है।
Published on:
28 Jun 2023 09:04 am
बड़ी खबरें
View Allचुनाव
ट्रेंडिंग
