24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Exit Poll 2021 – Assembly Elections 2021 Results: पश्चिम बंगाल में हैट्रिक लगा सकती हैं ममता बनर्जी, असम में फिर जीतेगी भाजपा

Exit polls 2021 of West Bengal, Tamil Nadu, Kerala, Assam & Puducherry Assembly Election Results 2021: किस राज्य में कौनसी पार्टी कितनी सीटें जीत सकती हैं, ये हैं जनता का रूझान

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Apr 29, 2021

Exit Poll 2021 - Assembly Elections 2021 Results

voting

Exit Polls 2021 of West Bengal, Tamil Nadu, Kerala, Assam & Puducherry Assembly Election Results 2021 Updates नई दिल्ली। आज पश्चिम बंगाल में आठवें चरण का मतदान समाप्त होने के साथ ही पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे भी मतपेटियों में बंद हो गए हैं। दो मई को मतपेटियां खोली जाएंगी और वोटों की काउंटिंग की जाएगी, उसी दिन हम जान पाएंगे कि किस राज्य में कौनसी पार्टी कितनी सीटें जीतेगी और कहां पर किस पार्टी या गठबंधन की सरकार बनेगी।

इस समय चुनाव कवर करने वाली लगभग सभी बड़ी एजेंसीज ने अपने एग्जिट पोल जारी कर दिए हैं। ये एग्जिट पोल वास्तविकता का खुलासा तो नहीं करते परन्तु काफी हद तक जनता के रूझान को बताते हैं। इसके आधार पर एक सीमा तक अंदाजा लगा सकते हैं कि चुनावों में किस पार्टी ने बेहतर रणनीति बनाई और उस पर सही तरीके से काम करते हुए ज्यादा सीटें जीत पाएगी।

एग्जिट पोल में सबसे पहले हम पश्चिम बंगाल देखते हैं। यहां पर दो बड़ी पार्टियों तृणमूल कांग्रेस (TMC) तथा भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच कड़ा मुकाबला है। राज्य में फिलहाल ममता बनर्जी की अगुवाई में टीएमसी की सरकार है। एग्जिट पोल के आंकड़ों के अनुसार पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में TMC बाजी मार सकती है। इलेक्शन एक्सपर्ट्स के अनुसार तृणमूल कांग्रेस हैट्रिक लगा सकती है और भाजपा सत्ता से दूर रह सकती है। एग्जिट पोल के अनुसार तृणमूल कांग्रेस को 150 से 165 सीटें मिल रही हैं जबकि भाजपा को 109 से 121 सीटें व अन्य को 14 से 25 सीटें मिल सकती हैं।

असम में एग्जिट पोल के अनुसार भाजपा को 75 से 85 सीटें मिल रही हैं।