
First state level meeting of UP Assembly Elections will be in Varanasi
वाराणसी. First state level meeting of UP Assembly Elections will be in Varanasi. बनारस में 12 नवंबर को यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections 2022) की पहली प्रदेश स्तरीय बैठक होगी। काशी 2022 का कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बनेगा। भाजपा (BJP) संगठन की ओर से इसकी तैयारी पूरी कर ली है। अगले सप्ताह होने वाली बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) शामिल होंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath), उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या (Keshav Prasad Maurya) व दिनेश शर्मा भी शामिल होंगे। इसमें 203 विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारी व संगठन स्तर से 98 जिलों के प्रभारी शामिल होंगे।
तीन दिवसीय धर्म संसद भी बनारस में आयोजित
बैठक में चर्चा का मुख्य विषय विधानसभा चुनाव ही होगा। भाजपा की जिला व महानगर इकाई को बैठक आयोजन की जिम्मेदारी दी गई है। बड़ा लालपुर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल में बैठक आयोजित करने की तैयारी है। इसके अलावा तीन दिवसीय धर्म संसद भी बनारस में आयोजित हो रहा है। इसमें धर्म की विशेषताओं और भावी योजनाओं पर चर्चा होगी। सनातन धर्म के चुनिंदा विद्वानों, धर्माचार्यों और नेताओं का जमावड़ा रहेगा। रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में भारतीय इतिहास पर परिचर्चा होगी। तीन दिवसीय धर्म संसद के ठीक बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकास आधारित मेगा शो आयोजित होगा।
विकास की नजीर बनेगा काशी मॉडल
विधानसभा चुनाव में प्रदेश भर के लिए काशी मॉडल विकास की नजीर साबित होगा। इसकी तैयारी हो चुकी है। बड़ी-बड़ी परियोजनाओं का थ्रीडी मॉडल तैयार हो रहा है जिसकी जिम्मेदारी विभागवार बांटी गई है। शासन स्तर से आदेश दिया गया है कि विभागवार विकास कार्यों की पुस्तिका भी तैयार की जाए जिसका वितरण प्रदेश भर की जनता के बीच किया जाएगा।
Published on:
06 Nov 2021 03:21 pm
बड़ी खबरें
View Allचुनाव
ट्रेंडिंग
