
UP Assembly Election 2022 में इस समय सभी धुरंधर अपने अपने क्षेत्रों में तेजी से काम करने का वादा कर रहे हैं। वहीं उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या जिस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वहाँ भी कई ऐसे भी प्रत्याशी हैं जो निर्दलीय होकर भी अच्छा खासा वोटों को डायवर्ट करने का दम रखते हैं। इसी में सिराथू विधानसभा से एक निर्दलीय उम्मीदवार लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है। 'छड्ड चमार,' एक छोटा ड्रम रखता है, जिससे वह अपना विवरण देता है, और वहीं उसका चुनाव चिह्न् भी है। वह अपने प्रचार के लिए पूरे निर्वाचन क्षेत्र में साइकिल पर चलते हैं। वे कहते हैं कि मैं अपनी पुरानी साइकिल पर सुबह से प्रचार शुरू करता हूं और सभी प्रतिद्वंद्वियों की हार सुनिश्चित करने के लिए सिराथू के प्रत्येक परिवार से केवल एक वोट मांगता हूं। मुझे प्रत्येक परिवार से एक वोट चाहिए - अन्य किसी अन्य उम्मीदवार को वोट दे सकते हैं।
छड्ड चमार अब तक 10 बार चुनाव लड़ चुके
वे बताते हैं कि आपके परिवार में पांच, सात या 10 सदस्य हो सकते हैं, लेकिन मुझे आपके परिवार से केवल एक वोट चाहिए। अगर मुझे सिराथू में प्रत्येक परिवार से सिर्फ एक वोट मिलता है, तो मैं अपने सभी प्रतिद्वंद्वियों को हरा दूंगा। छड्डू अब तक पंचायत स्तर से लोकसभा तक 10 चुनाव लड़ चुके हैं और अब अपने 11वें चुनाव में किस्मत आजमा रहे हैं।
पहला चुनाव जीते क्षेत्र पंचायत
वे कहते हैं कि मैं अपना 11 वां चुनाव लड़ रहा हूं। मैंने 2001 में क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव जीता था और पिछले 20 वर्षों से सभी चुनाव लड़ रहा हूं। मुझे पता है कि मैं एक दिन जीतूंगा। छड्ड अपनी साइकिल पर बर्तन बेचकर अपनी आजीविका कमाते हैं, जिसका उपयोग अब प्रचार के लिए भी किया जा रहा है। सिराथू विधानसभा सीट से कुल 18 उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन छड्डू इस बार अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं। सिराथू में 27 फरवरी को मतदान होगा।
Published on:
18 Feb 2022 03:35 pm
बड़ी खबरें
View Allचुनाव
ट्रेंडिंग
