UP assembly elections 2022: जानें सपा के पिछड़ने के प्रमुख कारण
वाराणसीPublished: Mar 11, 2022 12:20:59 pm
UP Assembly Elections 2022: समाजवादी पार्टी ने पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार चुनाव अच्छे से खड़ा तो किया बावजूद इसके उसे अपेक्षित सफलता नहीं मिल सकी। क्या है इसकी वजह। इस संबंध में पत्रिका ने बात की प्रखर समाजवादी जार्ज फर्नांडीज से निजी सचिव विजय नारायण से, तो जानते हैं क्या कहते हैं पुराने खांटी समाजवादी...


समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव
वाराणसी. UP Assembly Elections 2022 खत्म हो चुका है। परिणाम सामने है। अब विभिन्न पार्टियों की बीच हार-जीत की समीक्षा का दौर शुरू होगा। लेकिन इस बीच समाजवादी पार्टी जिसने इस चुनाव को खड़ा तो अच्छे ढंग से किया पर उससे कहां क्या चूक हुई जिससे वो अपेक्षित परिणाम नहीं दे सकी, इसकी समीक्षा भी शुरू हो चुकी है। इसी सिलसिले में पत्रिका ने खांटी समाजवादी जार्ज फर्नांडीज के निजी सचिव रहे डॉ राममनोहर लोहिया और जयप्रकाश नारायण के शिष्यों में एक विजय नारायण से बात की। तो जानते हैं समाजवादी पार्टी के पिछड़ने पर क्या कहते हैं समाजवादी चिंतक विजय नारारयण....