
Siddharth Nath Singh
UP Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और इलाहाबाद पश्चिम सीट से बीजेपी प्रत्याशी सिद्धार्थनाथ सिंह पर गुरुवार को हमले की कोशिश हुई। जानकारी के मुताबिक जब वह नामांकन के लिए जा रहे थे तो एक युवक अपने हाथ में ब्लेड और जहर लेकर उनके काफी करीब पहुँच गया था। वहाँ मौजूद उनके समर्थकों का कहना है कि उसने सिद्धार्थनाथ पर ब्लेड से हमले की कोशिश की, लेकिन उन लोगों ने उसे पकड़ लिया और पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक खुदकुशी की कोशिश कर रहा था। उसके पास से सल्फास का पैकैट भी बरामद हुआ है। वहीं आरोपी युवक का कहना है कि मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने उसका काम नहीं किया। इसी वजह से सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या करने की धमकी दी थी इसी दौरान उसे पकड़ लिया गया। हमले की बात गलत है। पुलिस सिरफिरे युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
प्रयागराज एसएसपी अजय कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि सुसाइड की कोशिश करने वाले शख्स का नाम हिमांशु दुबे है और वह जौनपुर का रहने वाला है। पुलिस ने कहा कि युवक खुद को सिद्धार्थनाथ सिंह का कार्यकर्ता बता रहा है। बताया गया कि शख्स यह कहते हुए सुनाई दिया था कि आपने मेरा काम नहीं किया इसलिए मैं अब आत्महत्या कर लूंगा। पुलिस ने उसे सिरफिरा बताया।
हालांकि पहले सिद्धार्थनाथ पर हमले की कोशिश की खबरें थीं, जिन्हें पुलिस ने गलत बताया है। आपको बता दें कि सिद्धार्थ नाथ सिंह को इलाहाबाद पश्चिम से बीजेपी के उम्मीदवार हैं। इस सीट से वह दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट पर 27 फरवरी को मतदान होना है।
Published on:
03 Feb 2022 03:10 pm
बड़ी खबरें
View Allचुनाव
ट्रेंडिंग
