21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जुमलेबाज सरकार से नाराज़ मायावती: कृषि कानूनों को वापस लेकर दिवाली गिफ्ट दे BJP

बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा सरकार पर नाराजगी दिखाते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से तीनों कृषि क़ानूनों को वापस लेने को कहा। मायावती ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार को किसानों के प्रति रहमदिल होना चाहिए। जुमलेबाजी से काम नहीं चलेगा।    

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Dinesh Mishra

Nov 07, 2021

12.jpg

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार विवादित कृषि कानूनों को वापस लेती तो यही उसके लिए बेहतर होगा। बसपा अध्यक्ष ने कहा कि केन्द्र सरकार ने तीन साल में पहली बार उत्पाद कर थोड़ा घटाकर लोगों को इस बार दिवाली पर कुछ राहत का तोहफा दिया है। उसी प्रकार दिवाली के बाद ही सही, यदि तीनों विवादित कृषि कानूनों को वापस लेगी तो किसानों को बहुत राहत होगी। तीनों क़ानूनों को वापस लेना ही केन्द्र सरकार की ओर से किसानों को दिया गया दिवाली तोहफा होगा।


उन्होंने कहा कि भाजपा का यह कहना है कि सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास को लोग जुमला ही मानते हैं।

अब अगर इतने महीनों के संघर्ष के बाद भी केंद्र सरकार किसान विरोधी कड़े क़ानूनों को वापस नहीं लेती है तो इसे सबका साथ सबका विकास को सिर्फ जुमला ही माना जाएगा। गरीब इंसान इस जुमले पर कैसे विश्वास करे।

जब देश के किसान तीन कृषि कानूनों की वापसी को लेकर लम्बे समय से तीव्र आन्दोलित एवं आक्रोशित भी हैं। ऐसे में सरकार को अपनी ओर से पहल करते हुए इन्हें वापस लेना चाहिए। यही लोकतन्त्र की मर्यादा भी कहती है।