
File Photo of Anupriya Patel union mInister in Red Dress and Her Sister Pallavi Patel
UP Assembly Election 2022 केंद्रीय मंत्री और अपना दल की प्रमुख अनुप्रिया पटेल ने अपनी अलग बहन पल्लवी पर 'समाजवादी पार्टी (सपा) का साथ देने के लिए' निशाना साधा है। पल्लवी सिराथू में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं।
सोमवार को सिराथू में मौर्य के समर्थन में एक रैली को संबोधित करते हुए, अनुप्रिया ने कहा कि इस बार, आपको यह तय करना है कि सोनेलाल पटेल (उनके पिता) की विचारधारा को आगे बढ़ाने वाली बेटी को चुनना है या उस बेटी को जिसने अपना दल गिरवी रखा है, दूसरी पार्टी के पैर पर।
"सोनेलाल पटेल ने कभी किसी अन्य पार्टी के चुनाव चिह्न् पर चुनाव नहीं लड़ा है।" यह पहली बार है जब अनुप्रिया पटेल ने अपनी बहन के खिलाफ बात की है। उन्होंने पल्लवी पटेल पर उनके पिता सोनेलाल पटेल की पूरी संपत्ति हड़पने का आरोप लगाया है, साथ ही जनता से अपील की है कि सिराथू आने पर उनसे इस बारे में सवाल करें।
आपको बताते चलें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा के साथ गठबंधन में अपना दल एस की अनुप्रिया पटेल केंद्रीय मंत्री हैं। जबकि इनकी बहन और माँ इनसे अलग होकर पल्लवी पटेल और उनकी माँ कृष्णा पटेल ने सपा से गठबंधन किया है। जिसमें पल्लवी पटेल को सिराथु विधानसभा से और उनकी माँ कृष्णा पटेल को प्रतापगढ़ सीट से चुनाव में उतरी हैं। ये सभी सीटे पांचवे चरण के चुनाव में हैं।
अयोध्या सहित 10 जिलों में वोटिंग
श्रावस्ती, बहराइच, गोंडा, अयोध्या, अमेठी, सुलतानपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकूट और प्रयागराज जिले हैं। जबकि मतदान तिथि 27 फरवरी है।
पांचवें चरण में 60 सीटों पर होगी वोटिंग
तिलोई, सलोन (सु) जगदीशपुर (सु), गौरीगंज, अमेठी, इसौली, सुलतानपुर, सदर, लंभुआ, कादीपुर (सु), चित्रकूट, मानिकपुर, रामपुर खास, बाबागंज (सु), कुंडा, विश्वनाथगंज, प्रतापगढ़, पट्टी, रानीगंज, सिराथू, मंझनपुर (सु), चायल, फाफामऊ, सोरांव (सु), फूलपुर, प्रतापपुर, हंडिया, मेजा, करछना इलाहाबाद पश्चिम, इलाहाबाद उत्तर, इलाहाबाद दक्षिण, बारा (सु), कोरांव (सु), कुर्सी, रामनगर, बाराबंकी, जैदपुर (सु), दरियाबाद, रूदौली, हैदरगढ़ (सु), मिल्कीपुर (सु), बीकापुर, अयोध्या, गोसाईगंज, बलहा (सु), नानपारा, मटेरा, महसी, बहराइच,पयागपुर, कैसरगंज, भिनगा, श्रावस्ती, मेहनौन, गोंडा, कटरा बाजार, कर्नलगंज, तरबगंज, मनकापुर (सु) और गौरा। मतदान तिथि 27 फरवरी है।
Published on:
22 Feb 2022 02:52 pm
बड़ी खबरें
View Allचुनाव
ट्रेंडिंग
