3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

EVM खराब होने की वजह से वोट नहीं डाल पाए मिजोरम के CM, बोले- हम सरकार बनाने जा रहे

Mizoram assembly elections 2023: CM के बूथ पर मशीन के खराब होने की खबर सुनकर अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए और आनन फानन में दूसरी मशीन का इंतजाम किया।

2 min read
Google source verification
 Mizoram CM could not cast his vote due to EVM malfunction

देश के पहाड़ी राज्य में सोमवार को राज्य के सभी 40 सीटों के लिए आज सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो गया, जो शाम 4 बजे तक जारी रहेगा। राज्य के 8.57 लाख से अधिक मतदाता 174 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कर रहे हैं। लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि राज्य के मुख्यमंत्री जोरमथंगा आज सुबह जब अपना वोट डालने के लिए पहुंचे तो EVM मशीन खराब हो गई। इस वजह से वह वोट डाले बगैर ही वापस लौट गए। हालांकि बाद में दूसरी वोटिंग मशीन मंगाने के बाद मुख्यमंत्री ने अपना वोट डाला।

दोबारा पहुंचकर डाला वोट

CM के बूथ पर मशीन के खराब होने की खबर सुनकर अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। इसके बाद आनन फानन में दूसरी मशीन का इंतजाम किया गया। इसके बाग मुख्यमंत्री जोरामथांगा ने दोबारा मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वोट डालकर मतदान केंद्र से बाहर आने के बाद उन्होंने कहा कि मैंने अपना वोट डाल दिया है और आधा विधानसभा क्षेत्र भी घूम चुका हूं।

जीत का किया दावा

मताधिकार का प्रयोग करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां पर मशीन काम नहीं कर रही थी तो मैंने कहा कि मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र का दौरा करूंगा और उसके बाद मतदान करूंगा। सरकार बनाने के लिए हमें 21 सीटों की जरूरत है। लेकिन हमें उम्मीद है कि हम इससे ज्यादा, शायद 25 या उससे ज्यादा सीटों पर आसानी से बहुमत हासिल कर लेंगे।

उन्होंने भरोसा जताया कि जनता उन्हें उनकी सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों के आधार पर एक बार फिर बहुमत देगी। मुझे पूरा यकीन है कि हम सूबे में सरकार बनाने में कामयाब होंगे और मैं अपने विधानसभा क्षेत्र में एक जबरदस्त जीत दर्ज करूंगा।

संवेदनशील घोषित किए गए 30 मतदान केंद्र

बता दें कि सत्तारूढ़ MNF, मुख्य विपक्षी दल ZPM और कांग्रेस ने सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। BJP 23 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और AAP ने 4 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी खड़े किए हैं। इसके अलावा 27 निर्दलीय उम्मीदवार हैं।

मिजोरम में 1,276 मतदान केंद्रों में से 149 सुदूर मतदान केंद्र हैं, जबकि अंतरराज्यीय एवं अंतरराष्ट्रीय सीमा के आसपास के करीब 30 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है। मतदान से पहले म्यांमा से लगी 510 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा और बांग्लादेश से लगी 318 किलोमीटर लंबी सीमा को सील कर दिया गया है। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।