22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MLC चुनाव नामांकन शुरू, बाहुबली बृजेश सिंह दूसरी बार हैं मैदान में, जानें कब से है इस परिवार का कब्जा

वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचनः 2022 की अधिसूचना एक बार फिर मंगलवार को जारी कर दी गई। बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग ने वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन 2022 का संशोधित कार्यक्रम 28 जनवरी को ही घोषित किया था। उसके तहत आज से नामांकन दाखिले की प्रक्रिया आरंभ हुई तो पहले ही दिन लोकदल के जयराम ने 02 प्रतियों में अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। वहीं बाहुबली बृजेश सिंह के नाम पर पहले ही नामांकन पत्र खरीदा जा चुका है।

2 min read
Google source verification
एमएलसी बृजेश सिंह

एमएलसी बृजेश सिंह

वाराणसी. कलेक्टर/रिटर्निग ऑफिसर कौशल राज शर्मा ने मंगलवार को वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचनः 2022 की अधिसूचना जारी की। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/सहायक रिटर्निग ऑफिसर वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन-2022 रणविजय सिंह ने बताया कि संशोधित कार्यक्रम के क्रम में मंगलवार 15 मार्च को किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन फार्म नहीं लिया गया है। बल्कि लोकदल के जयराम ने 02 प्रतियों में अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया।

ये है एमएलसी चुनाव कार्यक्रम
उधर यूपी विधानसभा चुनाव के बाद सूबे की सियासी पार्टियों ने विधान परिषद चुनाव के लिए कमर कस ली है। वाराणसी के एमएलसी चुनाव को लेकर 15 मार्च से नामांकन की प्रकिया शुरू हो गई। बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग ने वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन 2022 का संशोधित कार्यक्रम 28 जनवरी को ही घोषित किया था। उसके तहत 15 मार्च से 19 मार्च के बीच नामांकन दाखिला होगा जबकि 21 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच और 23 मार्च तक नाम वापसी की प्रकिया चलेगी।

नामांकन के लिए कलेक्ट्रेट में चाक चौबंद व्यव्था
नामांकन को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं। नामांकन की प्रकिया पूरी होने के बाद 9 अप्रैल को मतदान और फिर 12 अप्रैल को मतगणना की जाएगी। बताते चले कि वाराणसी एमएलसी सीट के लिए वाराणसी के अलावा चंदौली और भदोही जिले में मतदान केंद्र बनाए जाएंगे.कुल 4949 मतदाता इस चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

बाहुबली बृजेश सिंह फिर ठोक रहे ताल, चार बार से है इस परिवार का कब्जा
वाराणसी एमएलसी सीट के लिए बाहुबली बृजेश सिंह फिर से चुनावी मैदान में हैं। पिछली बार बृजेश सिंह ने समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी मीना सिंह को दो हजार मतों से हराया था। अब लगातार दूसरी बार बृजेश सिंह विधान परिषद चुनाव के लिए ताल ठोंक चुके हैं। उनके नाम पर पहले चरण के नामांकन दाखिला के वक्त ही आवेदन फार्म लिया जा चुका है। बता दें कि वाराणसी एमएलसी सीट पर बृजेश का कुनबा पिछले 4 बार से जीतता आ रहा है। इसकी शुरूआत बृजेश के बड़े भाई उदयनाथ सिंह उर्फ चुलबुल सिंह ने की। वो बीजेपी से दो बार एमएलसी रहे। फिर बृजेश की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह बसपा के टिकट पर एमएलसी बनीं। उसके बाद मार्च 2016 में ख़ुद बृजेश वाराणसी से एमएलसी बनकार राज्य की विधानसभा में पहुंचे। यहां ये भी बता दें कि बृजेश सिंह वाराणसी केंद्रीय कारागार में बंद हैं।