25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP election result 2023: यहां पढ़ें जीत के 10 बड़े कारण जिसने मामा शिवराज को बनाया अजेय

MP election result 2023: भाजपा ने न सिर्फ मध्य प्रदेश में चुनाव जीता बल्कि एक बार फिर से ये साबित कर दिया कि वह हवा बदलने में माहिर है।

2 min read
Google source verification
  MP election result 2023 10 big reasons for BJP's victory, which made uncle Shivraj invincible

लगातार चौथी बार विधानसभा चुनाव जीतकर भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश को अपना अभेद किला बना दिया है। सोशल मीडिया से लेकर जमीन तक विपक्ष के नेता दावा कर रहे थे कि भाजपा मप्र में चुनाव हार रही है। जैसे-जैसे चुनाव के नतीजे सामने आने लगे ये सारी बाती झूठ साबित होने लगी। भाजपा ने न सिर्फ मध्य प्रदेश में चुनाव जीता बल्कि एक बार फिर से ये साबित कर दिया कि वह हवा बदलने में माहिर है। लेकिन हमेशा से ऐसा नहीं था। आइए जानते हैंं भाजपा के मध्य प्रदेश में जीत के 10 बड़े कारण…


1 लाड़ली बहना योजना

चुनाव से ठीक पहले मध्य प्रदेश की महिलाओं को DBT के माध्यम से शिवराज सरकार ने 1250 रुपए देने का ऐलान किया और इसकी किस्ते भी जारी कर दी। इसलिए स्कीम से महिलाओं ने भाजपा को एकमुस्त वोट दिया।


2 शिवराज सिंह चौहान का आक्रामक प्रचार

विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पूरे मध्य प्रदेश को मथ डाला। उन्होंने पूरे मध्य प्रदेश में आक्रामक चुनाव प्रचार किया।


3 योजनाओं का प्रचार

विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने न सिर्फ अपने योजनाओं का प्रचार किया। बल्कि योजनाओं लाभ होने वाले लोगों से लगातार मिलते रहे।


4 हिंदुत्व का मुद्दा

भाजपा मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में जमकर हिंदुत्व का मुद्दा उठाया। इसके साथ ही राज्य सरकार ने पूरे सूबे में हिंदू मंदिरों के जीर्णोद्धार का काम कराया। इससे भी लोगों के मन में शिवराज सरकार के खिलाफ नाराजगी थोड़ी कम हुई।


5 बड़े स्तर पर टिकट कांटे

भाजपा ने सूबे में अपनी जीत को निश्चित करने के लिए बड़े स्तर पर विधायकों का बेरहमी से टिकट काटा। जो विधायक सर्वे में या किसी विवाद में पड़े पार्टी ने चुनाव से पहले उनसे किनारा किया।

6 डैमेज कंट्रोल

वहीं, शिवराज सरकार ने अपने सरकार में हुए किसी भी गलती के लिए खुद से डैमेज कंट्रोल को संभाला। सीधी पेशाब कांड के बाद भाजपा बैकफुट पर थी। लेकिन सीएम शिवराज ने समय रहते उसे संभाल लिया।


7 18 साल शिवराज

मध्य प्रदेश में लंबे समय मुख्यमंत्री रहने के बावजूद शिवराज सिंह चौहान ने खुद के खिलाफ माहौल नहीं बनने दिया। वहीं, उन्होंने सरकार के सभी योजनाओं को समाज के हर वर्ग को खुद से जोड़ा।


8 नरेंद्र मोदी का कैंपेन

वहीं, इस चुनाव में हर बार की तरह ही इस बार भी प्रधानमंत्री मोदी भाजपा के सबसे बड़े स्टार प्रचारक के तौर पर पूरे राज्य में पार्टी के लिए प्रचार किया। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपने चेहरे के दम पर वोट मांगा।


9 अमित शाह की रणनीति

वहीं, इस चुनाव में केेंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रणनीति भी काफी कारगर साबित हुई। उन्होंने टिकट बांटने से लेकर चुनाव प्रचार तक की जिम्मेदारी उठा रखी थी।


10 कांग्रेस का प्रचार अभियान से गायब रहना

वहीं इस पूरे चुनाव के दौरान कांग्रेस का प्रचार अभियान काफी हद तक गायब रहा। उसने कई मुद्दे को उठाया ही नहीं या उठाया तो बस खाना पूर्ती के लिए।

ये भी पढ़ें: MP Election 2023: अपनी सीट नहीं बचा पाए ये VIP उम्मीदवार, जानिए कौन-कौन हैं इस लिस्ट में