20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Nagaland Elections 2023:भाजपा के नगालैंड अध्यक्ष को वोट दिया तो परिणाम भुगतना होगा कहने वाले विद्रोही संगठन के नेता गिरफ्तार

भाजपा के नगालैंड प्रदेश अध्यक्ष व अलोंगटकी विधानसभा से पार्टी के प्रत्याशी तेमजेन इम्ना अलॉन्ग को वोट देने की मनाही का फरमान जारी करने वाले एनएससीएन-जीआरपीएन के नेता लनुवती जमीर को असम राइफल्स की टीम ने बुधवार रात गिरफ्तार करने के बाद नगालैंड पुलिस को सौंप दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
Nagaland Elections 2023:भाजपा के नगालैंड अध्यक्ष को वोट दिया तो परिणाम भुगतना होगा कहने वाले विद्रोही संगठन के नेता गिरफ्तार

Nagaland Elections 2023:भाजपा के नगालैंड अध्यक्ष को वोट दिया तो परिणाम भुगतना होगा कहने वाले विद्रोही संगठन के नेता गिरफ्तार

दीमापुर
भाजपा के नगालैंड प्रदेश अध्यक्ष व अलोंगटकी विधानसभा से पार्टी के प्रत्याशी तेमजेन इम्ना अलॉन्ग को वोट देने की मनाही का फरमान जारी करने वाले एनएससीएन-जीआरपीएन के नेता लनुवती जमीर को असम राइफल्स की टीम ने बुधवार रात गिरफ्तार करने के बाद नगालैंड पुलिस को सौंप दिया। लनुवती ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को हिंदुत्व का पोषक, आरएसएस का सदस्य बताते हुए एनएससीएन-जीआरपीएन के निर्देश पर हस्ताक्षर किए थे। निर्देश में नगालैंड की अलोंगटकी निर्वाचन क्षेत्र के निवासियों से राज्य भाजपा प्रमुख तेमजेन इम्ना अलॉन्ग को वोट नहीं देने के लिए कहा गया था। सूत्रों के अनुसार बुधवार की देर रात उन्हें असम राइफल्स ने गिरफ्तार किया। बाद में जमीर की हिरासत नागालैंड पुलिस को सौंप दी गई।
----
अंतिम दौर में प्रचार में मच गई थी सनसनी
नगालैंड की साठ सदस्यीय विधानसभा में से 59 पर चुनाव हो रहे हैं। एक सीट पर भाजपा का प्रत्याशी निर्वाचित हो गया है। प्रचार की समय सीमा 25 फरवरी की शाम चार बजे तक है। उससे पहले विद्रोही संगठन के निर्देश से राज्य की राजनीति में हड़कंप मच गया था। मिली जानकारी के मुूताबिक 21 फरवरी को जमीर हस्ताक्षरित निर्देश सामने आया था। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ गई थी।
-----
हिंदुत्व का पोषक, आरएसएस का सदस्य बताया गया था
विद्रोही संगठन की ओर से जारी किए गए निर्देश में राज्य भाजपा प्रमुख तेमजेन इम्ना को नगा विरोधी करार देते हुए हिंदुत्व के पोषक और आरएसस का सक्रिय सदस्य बताया गया था। निर्देश में कहा गया था कि उनके नगा विरोधी चरित्र को देखते हुए अलोंगटकी निर्वाचन क्षेत्र के सभी गांवों को तेमजेन इम्ना अलॉन्ग के पक्ष में मतदान नहीं करने का निर्देश दिया जाता है।
इसके साथ ही निर्देश का पालन करने में विफल रहने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई थी।