20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Assembly Elections 2022 : लखनऊ में बोलीं मायावती, सपा, भाजपा, कांग्रेस से सचेत रहे यूपी की जनता

UP Assembly Elections 2022 : बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि आजादी के बाद प्रदेश की जनता ने सपा भाजपा कांग्रेस और बसपा सभी का कार्यकाल देखा है । अब जनता को फैसला करना है कि किस पार्टी के शासन में बेहतर शासन व्यवस्था रही इसलिए प्रदेश की जनता अब अपने हितों का ध्यान रखकर किसी भी भावना में बहने की जरूरत नही है। बसपा सरकार के दौरान कमजोर वर्ग किसानों छोटे व्यापारियों व मजदूरों एवं अन्य मेहनतकश लोगों के हितों का पूरा ध्यान रखा गया।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Amit Tiwari

Dec 23, 2021

mayawati_8.jpg

लखनऊ. UP Assembly Elections 2022 : बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने गुरुवार को पत्रकारों से बात करते हुए अयोध्या के जमीन मामले को केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार से जांच कराकर खरीद को कैंसिल करने की मांग की है। मायावती ने कहा कि आस्था के नाम पर यह एक बड़ा मामला है। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अगले साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में जनता किसी के बहकावें में न आये। उन्होंने कहा कि सपा भाजपा कांग्रेस और बसपा सरकारों के कार्यकाल की तुलना में सबसे अच्छा काम बसपा सरकार में किया गया। बसपा सुप्रीमो कहा कि विधानसभा सीटों के जिम्मेदार पदाधिकारियों के साथ बैठक कर तहत प्रत्येक विधानसभा की सीट पर पार्टी के सभी पोलिंग बूथों पर पदाधिकारियों के चुनाव की तैयारियों को लेकर चल रहे सम्मेलनों की रिपोर्ट ली जाएगी।

विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बसपा

बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा कि किसी भी विधानसभा सीट पर कमी मिलने के बाद उसे दूर करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया जाएगा। मायावती ने कहा कि चुनाव के दौरान पार्टी के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को तथा उम्मीदवारों को भी किन-किन बातों का ध्यान रखना है, उसके बारे में बैठक कर जरूरी जानकारी दी जाएगी।

भाजपा, सपा, कांग्रेस जरूरी मुद्दों को छिपा रहे हैं

मायावती ने कहा कि इस समय विरोधी पार्टियां किस्म किस्म के साम, दाम, दंड, भेद की नीति अपनाकर अपने पक्ष में हवा बनाने का काम कर रहे हैं, इससे उन्हें सचेत किया जाएगा। मायावती ने कहा कि चुनाव होने तक क्या-क्या जरूरी कदम उठाने हैं। इस बारे में भी पदाधिकारियों को बताया जाएगा। उन्होंने कहा कि सपा व भाजपा केवल हिंदू मुस्लिम की बात करके अपने अन्य मुद्दों को छिपाने का काम कर रही है इससे भी उनको सचेत किया जाएगा जिससे कि यह लोग अपने क्षेत्र में जाकर जनता को बताएंगे।

बसपा ने यूपी को भयमुक्त माहौल दिया

मायावती ने कहा के पदाधिकारियों को जनता को इस बात की जानकारी देने की जरूरत है कि भाजपा और सपा की कमियों के साथ ही बसपा सरकार के दौरान किए गए कार्यों का भी उल्लेख करने की बात कही जाएगी। उन्होंने याद दिलाया कि बसपा सरकार की चारों सरकारों में भयमुक्त एवं विकासयुक्त माहौल बनाने का काम किया है। बसपा सरकार के दौरान कमजोर वर्ग किसानों छोटे व्यापारियों व मजदूरों एवं अन्य मेहनतकश लोगों के हितों का पूरा ध्यान रखा गया ।