UP Assembly Elections 2022 : यूपी में लाल टोपी पर घमासान, पीएम मोदी के बयान पर अखिलेश यादव का कड़ा पलटवार
लखनऊPublished: Dec 07, 2021 06:23:05 pm
UP Assembly Elections 2022- गोरखपुर में प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी ने नाम लिये बिना समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा, कहा कि पूरा उत्तर प्रदेश जानता है कि लाल टोपी वालों को सिर्फ लाल बत्ती से ही मतलब रहा है। बयान पर पलटवार करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि लाल टोपी भाजपा के लिए रेड अलर्ट है। लाल का इंकलाब होगा, बाइस में बदलाव होगा।


लखनऊ. UP Assembly Elections 2022- सर्द मौसम के बीच 07 दिसंबर को उत्तर प्रदेश का सियासी तापमान बढ़ गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों पर खूब शब्दबाण छोड़े, लेकिन प्रमुख निशाना समाजवादी पार्टी ही रही। पीएम ने कहा कि पूरा यूपी जानता है कि लाल टोपी वालों को सिर्फ लाल बत्ती से मतलब रहा है। बयान पर पलटवार करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि लाल टोपी भाजपा के लिए रेड अलर्ट है। लाल का इंकलाब होगा, बाइस में बदलाव होगा। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लखनऊ में स्ट्रैटजी कमेटी की बैठक ली। 08 दिसंबर को वह लखनऊ में कांग्रेस का महिला घोषणा पत्र जारी करेंगी। उधर, बसपा प्रमुख मायावती ने अनुशासनहीनता के आरोप में पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिशंकर तिवारी के दोनों बेटों को बसपा से निष्कासित कर दिया।