
"उनके नसीब में सत्ता नहीं है" पीएम मोदी ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना
UP Assembly Elections 2022: यूपी विधानसभा चुनाव के लिए पश्चिमी यूपी में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहली रैली है। रैली के लिए पीएम मोदी आज सहारनपुर पहुँच चुके हैं। पीएम मोदी ने कहा कि सहारपुर को देख कर लगता है कि जनता का मूड देखकर साफ पता चलता है कि वो बीजेपी को चाहती है। पीएम मोदी ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि, "कुछ घोर परिवारवादी लोग जनता से लगातार जनता से लगातार खोखले वादे किये जा रहे हैं वो इस सोच पर चल रहे हैं कि उन्हें मालूम है कि यूपी की जनता उनके पुराने कारनामों को देखकर वापस लाने वाली नहीं है। उनके नसीब में सत्ता नहीं है। इसीलिए वो बड़बोले वचन दे रहे हैं। उन्हें पता उन्हें सत्ता में आना नहीं है, कुछ करना नहीं है। इसलिए बड़बोलापन दिखा रहे हैं। जिसे कुछ करना नहीं होता वही इस तरह के खोखले वादे करता है।"
यूपी में कोई माई का लाल कांवड़ यात्रा को नहीं रोक सकता: सीएम योगी
वहीं सहारनपुर पहुँचे सीएम योगी ने कहा कि आज से पांच साल पहले भाजपा कुछ संकल्प लेकर आई थी, गुंडाराज समाप्त, बेटी को सुरक्षा, अपराधियों को भगाएंगे। आज जब भाजपा की डबल इंजन की सरकार 5 साल बाद आई है तो यह कह सकते हैं कि बड़े बड़े माफिया जो पहले आम।लोगों का जीना मुश्किल किये थे, बहू बेटियों को परेशान करते थे, वो बदमाश या तो जा चुके हैं या उन पर बुलडोजर चल चुका है। किसी बेटी को कोई भय नहीं कहीं भी बेटी जा सकती है। भाजपा ने अपना वादा पूरा किया। उन्होंने कहा कि सहारनपुर सीमांत जिला था और इस पर कोई ध्यान नहीं देता था।
सीएम योगी ने कहा कि भाजपा सरकार में मैंने ही 15 बार भृमण किया। विकास की योजना बनाई, यूनिवर्सिटी दी, सदैव यह जिला विकास के लिए चुनौती बनी रहती थी, यहां विकास नहीं था। पिछली सरकारें यहां बिजली नहीं दे पाए तो डार्कजोन बना दिया वो अंधेरे में रहने के आदि थे। हमने डार्कजोन को ख़त्म कर 24 घण्टे बिजली दिया, घर-घर शुद्ध जल भिजवाने का काम किया हमने। जो लोग पहले यहां दंगे करतवाते थे, मुजफ्फरनगर दंगा, सिख दंगा, कैराना, कांधला को कोई भूल नहीं पाया होगा। मुजफ्फरनगर दंगे कोई भुला नहीं होगा। एक लड़का लखनऊ से दंगा करवा रहा, दूसरा दिल्ली में तमाशा देख रहा था। कोसी का दंगा या कोई भी दंगा रहा हो। दंगों की सीरीज चलती थी। कर्फ्यू लगाती थी पर्व और त्योहार नहीं मनाने देती थी। हमने कर्फ्यू हटाया और कांवड़ यात्रा भी हमने ही चालू की। आज यूपी में कोई माई का लाल कांवड़ यात्रा को नहीं रोक सकता।
रैली स्थल ड्रोन से रखी जा रही नज़र
पीएम की जनसभा के मद्देनजर सुरक्षा के लिए दो एडीजी, दो डीआईजी, पांच एसपी, 12 एडिशनल एसपी, 21 डिप्टी एसपी, 18 थानों के प्रभारी, 35 निरीक्षक, 235 उपनिरीक्षक, 1150 कांस्टेबल, 16 यातायात पुलिस के उपनिरीक्षक, पांच कंपनी पीएसी तैनात हैं। इसके साथ ही ड्रोन कैमरों से भी नजर रखी जाएगी।
Published on:
10 Feb 2022 12:52 pm
बड़ी खबरें
View Allचुनाव
ट्रेंडिंग
