script

Puducherry Assembly Election 2021 : 480 उम्मीदवारों ने दाखिल किया पर्चा, सोमवार को नाम वापसी का आखिरी दिन

Published: Mar 21, 2021 10:28:12 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

Puducherry Assembly Election 2021 में विभिन्न राजनीतिक दलों की ओर से 480 से ज्यादा उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिया है। 6 अप्रैल को मतदान होने से पहले 22 मार्च को चुनाव से पहले नाम वापिस लिया जा सकता है।

Puducherry Assembly Election 2021: 480 candidates filed form

Puducherry Assembly Election 2021: 480 candidates filed form

Puducherry Assembly Election 2021। 6 अप्रैल को होने वाले पुडुचेरी विधानसभा चुनाव 2021 ( Puducherry Assembly Election 2021 ) के लिए 480 से अधिक उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं। राजनीतिक दलों के अधिकांश नेताओं ने 12 मार्च को विंडो ओपन होने के बाद से ही अपना नामांकन दाखिल कर दिया था, लेकिन संबंधित दलों द्वारा औपचारिक घोषणा करने से पहले ही कुछ कागजात प्रस्तुत कर दिए गए थे।

यह भी पढ़ेंः- Puducherry Assembly Election 2021 : भाजपा प्रत्याशी ए जॉन कुमार ने क्यो किया व्हीलचेयर पर प्रचार?

आखिरी दिन किन्होंने किया नामांकन
नामांकन के आखिरी दिन अपना पर्चा दाखिल करने वालों में कामराज नगर में कांग्रेस के उम्मीदवार और पूर्व मंत्री एमओएचएफ शाजान और भाजपा के पुदुचेरी के अध्यक्ष वी. समिनाथन के अलावा डीएमडीके, एएमएमके, नाम तमलीर काची और मक्कल नीडि माईम के उम्मीदवारों की ओर से भी अपने-अपने पर्चे दाखिल किए हैं।

यह भी पढ़ेंः- Puducherry Assembly Election 2021 : मेनिफेस्टो जारी होने के बाद 30 मार्च को पुडुचेरी में जनसभा करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी

किस विधानसभा में कितने उम्मीदवार
अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, उम्मीदवारों की सबसे अधिक संख्या यनम (24), ऑरलियनपेट, विलियानुर, मंगलम और मन्नादीपेट (23) और सबसे कम कदीरकामम (नौ) में थी। शहर में, इंदिरा नगर में सिर्फ 10 नामांकन थे, जबकि चुनाव में उतरने वाले उम्मीदवारों की संख्या कराईकल एन्क्लेव में कम थी, जहां कराईकल-दक्षिण में 11, थिरुनलार और नेदुंगडु 12, और नेरवी टीआर पट्टिनम में 13 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया है। नामांकन की जांच शानिवार को हो चुकी है। जबकि सोमवार को नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन है।

ट्रेंडिंग वीडियो