11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Puducherry Assembly Election 2021 : 2021 में 21 से 15 पर रह गई कांग्रेस, क्या 2016 जैसा रहेगा प्रदर्शन

Puducherry Assembly Election 2021 में कांग्रेस सिर्फ 15 सीटों पर ही लड़ेगी चुनाव, 2016 में 21 सीटों पर उतरी थी पार्टी। 15 सीटों पर मिली थी जीत।

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Mar 17, 2021

Puducherry Assembly Election 2021 Congress reduce from 21 to 15 seats

Puducherry Assembly Election 2021 Congress reduce from 21 to 15 seats

Puducherry Assembly Election 2021। कांग्रेस ने पुडुचेरी विधानसभा चुनाव 2021 ( Puducherry Assembly Election 2021 ) भले ही यूपीए अलायंस के तहत सबसे ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ रही हो, लेकिन स्थिति 2016 के चुनाव जैसी बिल्कुल भी नहीं है। कांग्रेस 2016 में जितनी सीटें जीतकर सत्ता मूें काबिज हुई थी, इस बार पार्टी को अलायंस में उतनी ही सीटें चुनाव लडऩे के लिए दी गई हैं। यानी कांग्रेस इस बार सिर्फ 15 ही सीटों पर ही चुनाव लड़ रही हैै। जबकि पिछली बार कांग्रेस ने 21 सीटों पर चुनाव लड़ा था। गठबंधन की बाकी पार्टियों में से डीएमके को ज्यादा तव्वजों दी गई है। अब सवाल यह है कि अल्पमत में सरकार गिरने के बाद कांग्रेस का प्रदर्शन इन 15 सीटों पर कैसा रहता है?

यह भी पढ़ेंः-Puducherry Assembly Election 2021 : 49 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, कांग्रेस और बीजेपी ने जारी की लिस्ट

21 से 15 पर आ गई कांग्रेस
2021 में कांग्रेस सिर्फ 15 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है। जबकि पिछले विधानसभा चुनाव में 21 सीटों पर चुनाव लड़ा था। जबकि यूपीए की दूसरी पार्टी डीएमके को 13 सीटें दी गई हैं। वहीं दूसरी ओर वीसीके और सीपीआई को एक-एक सीट पर चुनाव लडऩे को कहा गया है। वहीं खास बात तो ये है कि इस बार प्रदेश के पूर्व सीएम वी नारायणसामी चुनावी मैदान पर नहीं दिखाई देंगे। वो सिर्फ इस बार चुनावी प्रबंधन और मैनेज्मेंट का काम देखेंगे। वैसे कांग्रेस की ओर से 15 में 14 विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। यामन विधानसभा सीट के प्रत्याशी का नाम उजागर नहीं किया है।

कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट

































































विधानसभा सीटप्रत्याशी का नाम
ओउस्सुदु ( एससी )कार्तिकेयन
कादिरगममपी सेल्वान्दने
इंदिरा नगरएम कन्नन
कामराज नगरएमओएचएफ शाहजहां
लावसपेटएम वैतीअनंतन
मुथियालपेटएस सेंथिल कुमारन
अरियांकुप्पमटी डीजेईमूर्ति
मनावेलीआरकेआर अनंतरमन
एम्बलम ( एससी )एम कंडासामी
नेट्टपक्कम ( एससी )वी विजयावेणी
नेडुंगाडु ( एससी )ए मरिमुथु
तिरुनल्लारआर कमलाकन्नन
कराईकल उत्तरएवी सुब्रमण्यन
माहे रमेश प्रेमबाथ


यह भी पढ़ेंः-
Puducherry Assembly Election 2021 : 33 में 30 विधायक ही चुनती है जनता, केंद्र के हाथों में 3 की किस्मत

2016 में कुछ ऐसी थी कांग्रेस की पॉजिशन
2016 के विधानसभा चुनावों में 21 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था। जिसमें उसने 15 सीटों पर जीत हासिल की थी। जबकि डीएमके ने 9 सीटों पर इलेक्शन लड़ा था। जिसमें से सिर्फ 2 ही सीटों पर विजयी मिली थी। अब दोनों पार्टियों की स्थिति बराबर ही सी दिखाई दे रही है। कांग्रेस 15 और डीएमके 13 सीटों पर है। दोनों पर जीत का बराबर ही प्रेशर होगा। वहीं सीपीआई और वीसीके पास एक-एक सीट है। 2016 में कांग्रेस की ओर से 30.60 फीसदी वोट पड़े थे। वोट स्विंग की बात करें तो 5.54 फीसदी ज्यादा था। जबकि डीएमके को करीब 2 फीसदी वोट कम पड़े थे।