
Delhi CM Arvind Kejriwal (File Photo):
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर पंजाब चुनाव से ठीक एक दिन पहले पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सख्ती दिखाते हुए सीएम केजरीवाल पर आचार संहिता के उल्लंघन करने के आरोप में एफआईआर दर्ज करने का निर्देश जारी किया है। अकाली दल के उपाध्यक्ष द्वारा चुनाव आयोग को सौंपे गए एक वीडियो के आधार पर यह निर्देश दिया गया है। शिकायत के मुताबिक, विपक्षी नेताओं को गद्दार कहने के मामले में यह कार्रवाई की गई है। पंजाब में विधानसभा चुनाव के ठीक एक दिन पहले यह निर्देश दिया गया है। अकाली दल प्रवक्ता अर्शदीप सिंह ने कहा कि एक पार्टी पंजाब में चुनाव लड़ रही है, जिसका काम है, गुमराह करना और प्रचार करना और झूठ बोलना। वो संवैधानिक संस्थाओं के लिए भी झूठ बोल रही है।
सुखबीर बादल के नेतृत्व वाली पार्टी के खिलाफ आरोप लगाने वाला एक वीडियो जारी करने के बाद SAD ने केजरीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा कि क्लिप को राज्य स्तरीय MCMC समिति द्वारा अप्रूव नहीं किया गया था। इससे पहले, SAD ने मतदाताओं को लेकर केजरीवाल के वीडियो अपील पर कड़ी आपत्ति जताई थी और पंजाब के CEO के पास शिकायत दर्ज करवाई थी।
SAD ने सीएम केजरीवाल के वीडियो पर क्या कहा था:
पार्टी ने तब तर्क दिया था, ‘अरविंद केजरीवाल ने शिरोमणि अकाली दल के मतदाताओं से पंजाब के लोगों को गुमराह करने वाले निराधार, झूठे और तुच्छ दावों के आधार पर AAP को वोट देने की अपील करते हुए एक वीडियो संदेश जारी किया।शिरोमणि अकाली दल इस तरह के दुर्भावनापूर्ण और अनैतिक रणनीति सख्त विरोध करता है, जो आदर्श आचार संहिता की भावना के खिलाफ है। संहिता सभी राजनीतिक दलों को समान अवसर प्रदान करती है।’
Updated on:
19 Feb 2022 07:44 pm
Published on:
19 Feb 2022 07:33 pm
बड़ी खबरें
View Allचुनाव
ट्रेंडिंग
