25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

“पनौती और जेबकतरा” कहकर फिर फंस गए राहुल गांधी, जानिए चुनाव आयोग क्या करेगा कार्रवाई

Election Commission sent notice to Rahul Gandhi: पीएम के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के लिए चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को नोटिस भेजा है।

2 min read
Google source verification
 rahul gandhi trapped by saying Panauti pickpockets ec sent notice

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी अपने बयान के बाद एक बार फिर से फंस गए है। दरअसल पांच राज्यों में हो रहे चुनाव के दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी कर दी। उनके बयान को लेकर चुनाव आयोग ने एक्शन लिया है। आयोग की तरफ से राहुल गांधी को नोटिस जारी कर 25 नवंबर तक जवाब देने के लिए कहा गया है।

राहुल ने पीएम को बताया था पनौती

दरअसल, 19 नवंबर को अहमदाबाद में आयोजित विश्व कप के फाइनल मैच को देखने के लिए प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे थे। इस मैच में भारत ऑस्ट्रेलिया से खिताबी मुकाबला हार गया था। इसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राजस्थान में एक चुनावी भाषण के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के लिए पनौती शब्द का इस्तेमाल किया था। हालांकि, उन्होंने पीएम मोदी का नाम नहीं लिया था।

चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

राहुल गांधी के इस बयान के बाद बीजेपी नेताओं ने कार्रवाई की मांग की थी। बीजेपी महासचिव राधा मोहन दास अग्रवाल, ओम पाठक सहित पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग को ज्ञापन भी सौंपा था। ज्ञापन में मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के खिलाफ धोखाधड़ी, आधारहीन और अपमानजनक आचरण के लिए उचित कानूनी कार्रवाई करके तत्काल हस्तक्षेप किए जाने की मांग की गई।

ज्ञापन में कहा गया है कि कांग्रेस नेताओं के बयान चुनावी माहौल को खराब कर देंगे। इससे सम्मानित व्यक्तियों को बदनाम करने के लिए अपशब्दों, आपत्तिजनक भाषा का उपयोग और झूठी खबरों को रोकना मुश्किल हो जाएगा। भाजपा नेताओं की तरफ से शिकायत मिलने के बाद चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता को नोटिस भेजकर 25 नवंबर तक जवाब मांगा है। इसके साथ ही चुनाव आयोग ने ये भी कहा है कि अगर चुनाव आयोग को जवाब सही समय पर नहीं मिलता है तो वह कांग्रेस नेता के खिलाफ कार्रवाई करेगी।

ये भी पढ़ें: “इंदिरा गांधी का जन्मदिन था इसलिए हार गए विश्वकप”- हिमंता बिस्वा सरमा