
Shiv Gopal Mishra and Brijesh Pathak During Programe
कैंट विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी बृजेश पाठक के समर्थन में रेलवे कर्मचारी पूरी तरह से आग गये हैं। नार्दर्न रेलवे के महामंत्री शिव गोपाल मिश्र ने ऐलान कर दिया है कि रेलवे कर्मियों का एक-एक वोट बृजेश पाठक के नाम पर जाएगा। रविवार को उत्तर प्रदेश के क़ानून मंत्री और कैंट विधानसभा प्रत्याशी बृजेश पाठक नार्दन रेलवे के महामंत्री शिव गोपाल मिश्र के आवास पर पहुंचे। उनका आर्शीवाद लिया। यहां भारी संख्या में रेलवे के कर्मचारियों ने बृजेश पाठक का भव्य स्वागत और अभिनंदन किया। भारतीय जनता पार्टी के कैंट विधानसभा के मीडिया प्रभारी सतवीर सिंह राजू भी यहां मौजूद रहे।
नार्दन रेलवे के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि बृजेश पाठक को हम सभी को मिलकर ऐतिहासिक मतों से विजई बनाना है। हम सभी एक-एक छोटा ग्रुप बनाकर घर-घर जाकर सभी सम्मानित भाइयों एवं बहनों से अनुरोध करेंगे कि आप सभी लोग 23 फरवरी को मतदान अवश्य करें। यह भी बताएं कि बृजेश पाठक एक ऐसे मंत्री हैं जो 365 दिन हम सभी के लिए उपलब्ध रहते हैं। तो अब हमारा भी यही दायित्व है कि उनके चुनाव में पूरी तरह से लगकर उनको ऐतिहासिक विजय दिलाएं।
इससे पहले कानून मंत्री बृजेश पाठक ने सभी रेलवे के कर्मचारियों को प्रणाम किया और कहा कि हम पूरे 5 वर्ष आप सभी के लिए 24 घंटे कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे। आप सभी लोगों की सेवा करने का हमें अवसर मिला है यह मेरा सौभाग्य है। इससे पहले बृजेश पाठक ने कैंट स्थित गुरुद्वारा पहुंचकर गुरुद्वारा साहिब का आशीर्वाद प्राप्त किया। वे राधा स्वामी सत्संग भवन भी गये और राधा स्वामी सत्संग के सचिव जितेंद्र अरोड़ा से उन्होंने मुलाकात कर कुशलक्षेम जाना।
कैंट विधानसभा अंतर्गत चारबाग पान दरीबा में जनसंपर्क कर लोगों से वोट के लिए अपील करते हुए उनका समर्थन व आशीर्वाद लिया। लाला मुन्नेलाल कागजी जैन धर्मशाला एवं मंदिर में प्रमुख सागर जी महाराज जी से आशीर्वाद प्राप्त किया। इससे पहले उनके आवास पर प्रदेश भर से विभिन्न क्षेत्रों से आये आगंतुकों से मिले और उनकी समस्याओं को सुना और निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।
Published on:
06 Feb 2022 06:54 pm
बड़ी खबरें
View Allचुनाव
ट्रेंडिंग
