26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लक्ष्मी न हाथी पर आती है न साइकिल से और न हाथ हिलाते हुए आती है, लक्ष्मी हमेशा कमल पर आती है- राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने भाजपा की उपलब्धियों का बखान करते हुए कहा कि भारत में सबसे अच्छी सरकार चलाने वाली पार्टी भाजपा है। मैं आपको यकीन दिलाना चाहता हूं कि भाजपा आपके भरोसे को कभी तोड़गी नहीं।

less than 1 minute read
Google source verification
Rajnath Singh Addressed Rally said Lakshmi always comes on a lotus

Rajnath Singh Addressed Rally said Lakshmi always comes on a lotus

चौथे चरण के विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जनपद अमेठी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। भाजपा प्रत्याशी सुरेश पासी के समर्थन में वोट अपील करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि सुरेश पासी ने पहली बार में ही चौका मार दिया था और मंत्री बन गए थे। मैं आपके बीच लंबे अरसे बाद आया हूं। 2012 के बाद 2022 में आया हूं। देर से आया हूं पर पूरी तरह दुरुस्त आया हूं। उन्होंने आगे कहा कि यहां के लोगों पर भ्रष्टाचार का दाग तक नहीं लगा है। मुझे पता है कि अमेठी के पानी में दम है। राजनाथ सिंह ने भाजपा की उपलब्धियों का बखान करते हुए कहा कि भारत में सबसे अच्छी सरकार चलाने वाली पार्टी भाजपा है।

राजनाथ सिंह ने कहा, 'मैं आपको यकीन दिलाना चाहता हूं कि भाजपा आपके भरोसे को कभी तोड़गी नहीं। उन्होंने कहा की लक्ष्मी न हाथी पर आती है न साइकिल से आती है और न हाथ हिलाते हुए आती है। लक्ष्मी हमेशा कमल पर आती है।'

यह भी पढ़ें: UP Assembly Election 2022: सपा के लिए स्टार प्रचारक बने शिवपाल सिंह यादव, अलग से मिलेगा हेलीकॉप्टर

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ी है भाजपा की हैसियत

राजनाथ ने सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने और उसके लाभ का जिक्र किया। साथ ही लोगों से भोजपुरी भाषा में बात करके रिझाने की कोशिश भी की। उन्होंने कहा 'हमहू किसान अही हम जानिला कैसी होईला।' उन्होंने आगे कहा की अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत की हैसियत बढ़ गयी है। अब भारत कमजोर नहीं ताकतवर देश बन गया है। अमेठी में ही अब रूस के सहयोग से ऐके 203 सस्ती राइफल बन रही है जिसका एग्रीमेंट हो गया है। अब धीरे धीरे ऐसे हालात पैदा होंगे की अमेठी में गोली नहीं गोला बनेगा।