15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चप्पे-चप्पे पर कड़ी निगरानी…मतगणना स्थल पर 574 व शहर में 596 जवान तैनात

कानून व्यवस्था को लेकर मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय व्यवस्था की गई है। प्रत्येक स्तर की सुरक्षा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इस दौरान मतगणना स्थल पर 574 अधिकारी व जवान तैनात है। इसमें वर्दीधारी व सादा वस्त्रों में अधिकारी व जवान कड़ी निगरानी रखेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
loksabha election counting day

मतगणना स्थल पर 574 अधिकारी व जवान तैनात

लोकसभा चुनाव मतगणना दिवस पर मंगलवार को सुरक्षा, शांति व कानून व्यवस्था के लिए पुलिस ने कड़े बंदोबस्त किए हैं। इसके लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस व आरएसी के अधिकारी व जवानों को तैनात किया गया है। साथ ही कानून व्यवस्था को लेकर मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय व्यवस्था की गई है। प्रत्येक स्तर की सुरक्षा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इस दौरान मतगणना स्थल पर 574 अधिकारी व जवान तैनात है। इसमें वर्दीधारी व सादा वस्त्रों में अधिकारी व जवान कड़ी निगरानी रखेंगे।

7 मोबाइल टीमें, 28 फिक्स पिकेट व 9 नाके

मतगणना स्थल के अन्दर व बाहर सीआईएसएफ की एक प्लाटून व आरएसी एक प्लाटून के कमाण्डर व जवान हथियार बंद तैनात रहेंगे। शहर में कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 7 मोबाइल टीमें, 28 फिक्स पिकेट व 9 नाके लगाए गए हैं। जो निरंतर भ्रमणशील व चैकिंग करते हुए अवांछनिय गतिविधियों पर निगरानी रखेंगे।

ड्रोन व वीडियोग्राफी के माध्यम से निगरानी

किसी भी अप्रिय घटना से त्वरित निपटने के लिए प्रत्येक विधानसभा वार स्ट्राईक फोर्स, जिला स्तर पर 2 क्यूआरटी टीम व 4 रिजर्व टीमों का गठन किया गया है। विजयी प्रत्याशी की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा। मतगणना स्थल पर ड्रोन व वीडियोग्राफी के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी।