25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

up assembly election 2022: सर्व विद्या की राजधानी BHU के लोगों को मतदान के लिए करना पड़ रहा जागरूक

up assembly election 2022: सर्व विद्या की राजधानी BHU जहां सबसे ज्यादा पढ़े लिखे लोग रहते हैं वहां का मतदान प्रतिशत सबसे कम रहता है। लोग मतदान के दिन घरों से निकलते ही नहीं, अथवा छुट्टी मनाने कहीं बाहर चले जाते हैं। ऐसे में अब बीएचयू के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने को अभियान चलाना पड़ रहा है।

2 min read
Google source verification
बीएचयू में मतदान जागरूकता अभियान

बीएचयू में मतदान जागरूकता अभियान

वाराणसी. up assembly election 2022: स्वतंत्रता आंदोलन में जिस बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। महामना मदन मोहन मालवीय के नेतृत्व में स्वातंत्र्य आंदोलन को गति प्रदान की। लेकिन आजादी के बाद महामना की कर्मस्थली के शिक्षक व अधिकारी मतदान के लिए घर से बाहर नहीं निकलते या छुट्टी मनाने कहीं बाहर चले जाते है। ऐसे में इस बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने को अभियान चलाया जा रहा है।

स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को बीएचयू में लो वोटिंग पोलिंग बूथ पर डोर टू डोर जागरूकता अभियान चलाया गया। बता दें कि विश्वविद्यालय में लगातार विधानसभा चुनाव हो या लोकसभा चुनाव मतदान प्रतिशत हमेशा न्यूनतम रहा है। ऐेसे में लो परसेंटेज वाले बूथ के परसेंटज को बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इसके तहत विश्वविद्यालय के कला संकाय बूथ संख्या 1 व 4 के मतदाताओं को जागरूक करने को डोर टू डोर अभियान के तहत विकास खंड अधिकारी सुवेदिता सिंह, सुपरवाइजर जयप्रकाश, बीएलओ वीरेश मिश्रा एवं स्मिता, शकुंतला प्रजापति एवं गंगा मित्र यूथ लीडर धर्मेंद्र पटेल, नीतीश, निधि तिवारी, लक्ष्मी, सोनी यादव आदि मतदाताओं के घर-घर गए और उन्हें गीत गवनई और ढोलक आदि बजा कर जागरूक करने का काम किया।

बताते चलें कि स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत वाराणसी के 8 विधानसभा में लो वोटिंग पोलिंग बूथ पर वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने के लिए "विशेष मतदाता जागरूकता अभियान" में कुल 25 बूथ का चयन किया गया है, जहां पूर्व में विधानसभा व लोकसभा चुनाव में न्यूनतम वोटिंग रही है। इसी क्रम में सोमवार को डोर टू डोर मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत "ढोल बजाओ-वोटर जगाओ" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत कैन्ट विधानसभा के प्राथमिक विद्यालय पूर्वोत्तर स्टेडियम कालोनी बूथ को स्वीप आईकॉन नीलू मिश्रा के नेतृत्व में नेहरू युवा केन्द्र के वालेंटियर के साथ घर-घर जाकर जागरूक किया गया। अभियान का शुभारंभ में स्वीप नोडल कैंटोमेन्ट के देवब्रत यादव ने किया। लो वोटिंग पोलिंग बूथ जागरूकता अभियान स्वीप आईकॉन नीलू मिश्रा के नेतृत्व तथा अनुराग मौर्या के समन्यवक में किया गया। युवा की टोली संभाली तो नेहरू युवा केन्द्र में बरखा ने लीड किया और बीएओ संतोष यादव ने मोर्चा संभाला। 7 मार्च 2022 को होने चुनाव में मतदान की महत्वपूर्णता के प्रति जागरूक ढोल बजा के किया गया।

अभियान में मुख्य रूप से विशाल सिंह, मोइन खान, वैष्णवी निषाद, प्रदीप कुमार, अवधेश साहनी, संजना गुप्ता, प्रदीप, दर्षन निषाद, राजेश, विशाल, वैभव मिश्रा, लक्ष्य संस्था से मनीष कुमार एवं अन्य वालेंटियर उपस्थित रहे।