
Tamil Nadu Assembly Elections 2021: AIADMK MLA left constituency
मदुरै.
तमिलनाडु (Tamil Nadu Assembly Elections 2021) में चल रहे चुनावी माहौल में मतदाता अपने मुद्दों को लेकर जागरूक हो रहे हैं और जनप्रतिनिधियों और द्वारा किए गए वादों को याद दिला रहे हैं। इस कड़ी में तमिलनाडु के मदुरै जिले में सत्तारूढ़ एआईएडीएमके के विधायक (AIADMK MLA) को खासी फजीहत झेलनी पड़ी। घटना मदुरै जिले के शोलावनंदन निर्वाचन क्षेत्र (constituency of Sholavandan in Madurai district) की है जहां एआईएडीएमके विधायक के. माणिकम (AIADMK MLA K Manickam) चुनाव प्रचार के लिए थांडलै गांव गए थे।
काले-पीले चावल से हुई विधायक की आरती
तमिलनाडु विधानसभा चुनावों में सत्तारूढ़ पार्टी एआईएडीएमके के एक विधायक को अपने ही निर्वाचन क्षेत्र में विरोध का सामना करना पड़ा। दरअसल, हाल ही में विधायक मदुरै में चुनाव प्रचार के लिए गए हैं, इस दौरान लोगों ने उनका जैसे स्वागत किया, उससे हर कोई दंग रह गया। चुनाव प्रचार के दौरान थांडलै गांव वालों (Thandalai village) ने विधायक के. माणिकम का स्वागत खराब चावल के साथ किया। 50 से ज्यादा महिलाओं और बच्चों ने प्लेटों में चावल और अनाज लेकर उनकी आरती उतारी। ये चावल काले और पीले रंग के थे और खराब गुणवत्ता के थे। महिलाओं ने बताया कि ये चावल उन्होंने उनके इलाके में मौजूद पब्लिक डिस्ट्रीबुशन शॉप ( public distribution shops) से लिए हैं।
शिकायत पर सुनवाई नहीं
महिलाओं ने कहा, कई शिकायतों के बावजूद स्थानीय नगरपालिका ने कोई कार्रवाई शुरू नहीं की है। उन्होंने पूछा कि वो इस तरह की खराब गुणवत्ता वाले चावल कैसे खा सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम भी उनकी तरह इंसान हैं, हम इसे कैसे खा सकते हैं? यह चावन खाने लायक नहीं है, इसलिए हम ये नहीं ले सकते। गांव वालों ने आगे कहा कि हम पार्टी के लिए वोट कर रहे हैं लेकिन यह हमारे लिए सरकार क्या कर रही है? विधायक पांच साल बाद इस यहां हैं।
क्या यहां पानी का पाइप है? क्या आपने अच्छी सडक़ें बनाई हैं? यहां तक कि आपकी कारें भी इन सडक़ों पर ठीक से नहीं आ सकती हैं। महिलाओं के इस तरह से विरोध करने पर विधायक के साथ मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें रोकने का प्रयास किया।
मेरे संज्ञान में नही, समस्या का हल होगा
शर्मिंदा विधायक ने ग्रामीणों को संबोधित किया और जल्द से जल्द इस मुद्दे को हल करने का वादा किया। विधायक ने कहा कि यह मुद्दा मेरे संज्ञान में नहीं आया और अगर चावल अच्छी गुणवत्ता का नहीं है तो लोग क्यों खरीद रहे हैं? आप मुझे सीधे कॉल कर सकते थे और मैंने इसपर आवश्यक कार्रवाई की होती। मैं अधिकारियों से तुरंत बात करूंगा और उन्हें कल इस जगह पर आने के लिए कहूंगा।।
Updated on:
18 Mar 2021 05:35 pm
Published on:
18 Mar 2021 04:43 pm
बड़ी खबरें
View Allचुनाव
ट्रेंडिंग
