
Tamil Nadu Assembly Elections 2021: BJP releases its manifesto for TN
चेन्नई.
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आगामी विधानसभा चुनाव (Tamil Nadu Assembly Elections 2021) के लिए चेन्नई (Chennai) में सोमवार को पार्टी का घोषणापत्र (bjp manifesto 2021 for Tamilnadu) जारी कर दिया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Road Transport, Highways and MSMEs Minister Nitin Gadkari) और वीके सिंह (VK Singh )ने तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का घोषणापत्र जारी किया।
25 पेज के घोषणापत्र का नाम बीजेपी ने "थोलैनोकु पाथ्रम" रखा है। पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव एच राजा (H Raja) की अध्यक्षता में 10 सदस्यीय समिति (10 Committee member) द्वारा तैयार पार्टी घोषणापत्र (manifesto ) में कहा गया है कि भाजपा अगमा अनुष्ठानों को सिखाने के लिए एक अलग शोध विश्वविद्यालय स्थापित करेगी।
तमिलनाडु में बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में वादा किया है कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में चुनकर आती है तो राज्य में 50 लाख नई नौकरियों के अवसर पैदा करेगी।
- इसके अलावा बीजेपी ने अपने घोषणामत्र में कहा है कि धर्मांतरण के खिलाफ एक कानून लाया जाएगा।
- गौ हत्या को रोकने के लिए भी एक कानून को लाने का वादा किया गया है।
- इस कानून के जरिए ना सिर्फ तमिलनाडु में बल्कि अन्य राज्यों जैसे केरल में गायों की तस्करी को रोका जाएगा।
- इसके अलावा बीजेपी ने तमिलनाडु में शराबबंदी का भी वादा किया है।
- हिंदू विद्वानों और संतों को हिंदू मंदिरों का नियंत्रण सौंपने का वादा किया।
- घोषणापत्र में लिखा गया है, "हिंदू मंदिरों का प्रशासन एक अलग बोर्ड को सौंपा जाएगा जिसमें हिंदू विद्वान और संत शामिल होंगे।
बीजेपी ने यह भी उल्लेख किया है कि धर्म परिवर्तन को बल या खरीद के द्वारा धर्मांतरण विरोधी एक सख्त कानून बनाया जाएगा।
- एक प्रमुख बिंदु यह है कि इसने कहा कि तमिलनाडु में शरणार्थी शिविरों में रहने वाले श्रीलंकाई तमिलों को भारतीय नागरिकता प्रदान करने के लिए सिफारिशें की जाएंगी।
- किसानों को प्रति वर्ष 6000 रुपए की मछुआरे की सहायता प्रदान की जाएगी।
- ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में दक्षिण भारत में तमिलनाडु को ‘नंबर 1 राज्य’ बनाया जाएगा।
बीजेपी तमिलनाडु में 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, और पार्टी ने 17 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। इससे पहले बीजेपी ने बुधवार को 6 अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए केरल, तमिलनाडु और असम की शेष सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। एक बयान में, बीजेपी ने असम के लिए एक, केरल के लिए चार और टीएम के लिए तीन उम्मीदवारों की घोषणा की।
Updated on:
22 Mar 2021 07:30 pm
Published on:
22 Mar 2021 07:25 pm
बड़ी खबरें
View Allचुनाव
ट्रेंडिंग
