
Tamil Nadu Assembly Elections 2021: DMK-AIADMK-BJP tamilnadu
चेन्नई.
तमिलनाडु (Tamil Nadu Assembly Elections 2021) की हवा में चुनावी रंग घुल चुका है। सभी राजनीतिक दलों ने जीत के लिए ऐड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है। सभी की निगाहें डीएमके (DMK) और सत्ताधारी दल एआईएडीएमके (AIADMK) पर टिकी हैं, जिनके बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है।
इस बीच डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन (MK Stalin) ने रविवार को कहा कि 6 अप्रैल को राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव (Tamil Nadu Assembly Elections 2021) में एआईएडीएमके एक भी सीट जीत गई तो भी जीत ‘भाजपा विधायक’ (BJP MLA) की होगी और इसलिए लोगों को उनकी पार्टी और गठबंधन सहयोगियों को वोट देना चाहिए।
कांचीपुरम (Kanchipuram) के उत्तिरामेरुर (uthiramerur) में प्रचार करते हुए स्टालिन ने कहा कि उनकी पार्टी तमिलनाडु की 234 में से 200 सीटें जीतेगी। राज्य में उनके प्रचार को मिल रही लोगों की प्रतिक्रिया को देखते हुए स्टालिन ने कहा कि सिर्फ हम ही सभी 234 सीटें जीतेंगे।
स्टालिन ने कहा, हमें भाजपा को जीतने नहीं देना चाहिए और इसी तरह अन्नाद्रमुक को भी कामयाब नहीं होने देना चाहिए। मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों को दोहराते हुए स्टालिन ने दावा किया कि अन्नाद्रमुक भाजपा की एक ‘शाखा’ है। पलानीस्वामी भ्रष्टाचार के आरोपों को झूठा बताकर खारिज कर चुके हैं।
Published on:
21 Mar 2021 06:33 pm
बड़ी खबरें
View Allचुनाव
ट्रेंडिंग
