तिरुमंगलम में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने लोगों से कहा कि एआईएडीएमके का एक भी प्रत्याशी चुनाव में जीतना नहीं चाहिए।
नई दिल्ली। तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2021 ( Tamil Nadu assembly elections 2021 ) में अपनी पार्टी को जीत दिलाने के लिए शनिवार को तिरुमंगलम ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए डीएमके के प्रमुख एकमे स्टालिन ने सत्ताधारी पार्टी एआईएडीएमके पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि AIADMK सरकार मोदी की गुलाम है। तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी को पूछने वाला कोई नहीं है। सियासी तौर पर बीजेपी तमिलनाडु में पूरी तरह से अप्रसांगिक पार्टी है।
लोगों से की इस बात की अपील
उन्होंने तिरुमंगलम की जनसभा में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार चुनाव में AIADMK कोई भी उम्मीदवार नहीं जीतना चाहिए। यदि कोई जीतता है तो भी वह वास्तव में बीजेपी का विधायक होगा। बतौर उदाहरण थेनी से एआईएडीएमके के एकमात्र का जिक्र करते हुए कहा कि वह हमेशा बीजेपी और मोदी का गुण गाता रहता है। इसलिए एआईएडीएमके का एक भी प्रत्याशी की जीत नहीं होनी चाहिए।
बता दें कि तमिलनाडु में विधानसभा की कुल 234 सीटें हैं। एआईएडीएके और बीजेपी के बीच चुनावी गठबंधन है।