
Tamil Nadu Assembly Elections 2021: KT Raghavan reacts on Subramanian Swamy
चेन्नई। तमिलनाडु विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्य में पार्टी के प्रवक्ता केटी राघवन ने सोमवार को एक ट्वीट के जरिये बड़ी जानकारी दी। राघवन ने कहा कि तमिलनाडु में आगामी विधानसभा चुनाव में अधिकांश उम्मीदवार भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पुराने नेता हैं।
दरअसल केटी राघवन ने यह बात वरिष्ठ भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी के एक ट्वीट के जवाब में कही। स्वामी ने ट्वीट में लिखा था कि विधानसभा को लेकर जारी भाजपा की सूची में ज्यादा प्रत्याशी दलबदलू हैं या वो है जिनके पास आरएसएस या जनसंघ की पृष्ठभूमि नहीं है।
इसके जवाब में राघवन ने लिखा, "भाजपा प्रत्याशियों की सूची में पार्टी के वरिष्ठ नेता एच राजा, पी रमेश, वनाथी श्रीनिवासन, एमआर गांधी, पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख एल मुरुगन समेत कई अन्य नेता शामिल हैं। इनमें सभी नेता आरएसएस, भाजपा और एबीवीपी पृष्ठभूमि से जुड़े हुए हैं।"
भाजपा नेता केटी राघवन ने आगे यह भी लिखा कि लोग अन्य दलों से भाजपा में शामिल हो रहे हैं। राजनीति में ऐसा होता रहता है। हालांकि इस दौरान उन्होंने इस बात को भी स्वीकार किया कि लोग भाजपा से अन्य दलों में भी शामिल होते हैं।
राघवन ने आगे पूछा, "सुब्रमण्यम स्वामी जनता पार्टी के अध्यक्ष थे। बाद में उन्होंने अपनी पार्टी का भाजपा में विलय कर लिया। और अब वह पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य हैं। क्या इसमें कोई परेशानी है?"
गौरतलब है कि सुब्रमण्य स्वामी के बयान से तमिलनाडु के भाजपा कार्यकर्ताओं में खलबली मच गई थी, क्योंकि कई लोगों का मानना है कि यह ट्वीट निराधार था।
इस संबंध में भाजपा नेता आर कुप्पुस्वामी ने मीडिया को बताया, "सुब्रमण्यम स्वामी जैसे नेता का ऐसा ट्वीट ऐसे वक्त में स्वीकार्य नहीं है, जब पार्टी ने तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव से पहले एक शक्तिशाली गठबंधन का गठन किया है। पार्टी के पास कई नेता है जो आरएसएस, एबीवीपी और भाजपा की पृष्ठभूमि वाले हैं।"
Updated on:
16 Mar 2021 02:30 am
Published on:
15 Mar 2021 11:53 pm
बड़ी खबरें
View Allचुनाव
ट्रेंडिंग
