25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tamil Nadu Assembly Elections 2021: युवा पीढ़ी पर डोरे डालने के फिराक में तमिलनाडु के राजनीति दल

Tamil Nadu Assembly Elections 2021 :- तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में इस बार पहली बार मतदान करने वाले करीब 10.10 लाख युवा मतदाताओं पर राजनीतिक दलों की पैनी नजर थी  

2 min read
Google source verification

चेन्नई.

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव (Tamil Nadu Assembly Elections 2021) आया। सभी राजनीतिक दलों (Political Party) की नजरें युवा मतदाताओं (Young Voters) पर लग गई। सभी दल अपने आप को युवाओं का हितैषी बताने की जुगाड़ में लग गए हैं। युवाओं को ले तरह-तरह की घोषणाएं चल रही है।

कोई रोजगार दिलाने का वादा कर रहा है तो कोई मुफ्त ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने, जल्लीकट्टू खिलाडिय़ों को खेल कोटा में शामिल करने और आठवीं व नौवीं के विद्यार्थियों को मुफ्त टैबलेट देने का वादा किया है। विधानसभा चुनाव में युवा मतदाताओं की भूमिका सभी दलों के लिए अहम साबित होगी। इसको देखते हुए राजनीतिक दलों ने इनको अपने पक्ष में करने की कवायद तेजी से आगे बढ़ाना शुरू कर दिया है।

तमिलनाडु में युवा मतदाता निर्णायक भूमिका में
तमिलनाडु (Tamilnadu) में इस बार 13.09 लाख से अधिक 18-19 आयु वर्ग के युवा ऐसे है जो पहली बार मतदान करेंगे। आंकड़ों की मानें तो तमिलनाडु में 6.26 करोड़ से अधिक मतदाताओं में 1.37 करोड़ मतदाता युवाओं की है। इनमें 21.86 प्रतिशत मतदाता ऐसे है जिनकी आयु 19-29 के बीच है। वहीं 19-29 आयु वर्ग के 1,23,95,696 मतदाता है। इस बार चुनाव की राजनीति युवाओं के आस-पास ही घूमती नजर आ रही हैं। इसलिए राज्य की राजनीतिक पार्टियों ने युवाओं पर फोकस करना शुरू कर दिया है। सभी दल चुनाव को देखते हुए अपने युवा विंग को सक्रिय कर दिए हैं।


निर्वाचन विभाग की भी नजर युवाओं पर
जहां विभिन्न राजनीतिक दलों की नजर युवाओं पर अधिक है, वैसे ही निर्वाचन विभाग भी अधिक से अधिक युवाओं को मतदान के प्रति आकर्षित करने के लिए अभियान के माध्यम से 18 वर्ष से अधिक युवाओं को नवमतदाता के रूप में पंजीकरण के लिए प्रोत्साहित कर रहा है।

युवा मतदाताओं पर खास फोकस
कई जनप्रतिनिधि तो अभी से ही युवाओं पर डोरे डालने शुरू कर दिए हैं। युवा शक्ति की दुहाई दी जा रही है, उन्हें देश का भविष्य बताया जा रहा है और उनके कल्याण के लिए आश्वासन दिए जा रहे हैं।

AIADMK-164 से अधिक योजनाओं की घोषणा
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलनीस्वामी ने द्वारा जारी घोषणा पत्र में 164 से अधिक योजनाओं की घोषणा की गई। इसमें कई बड़ी-बड़ी घोषणाएं की गई हैं। प्रत्येक परिवार के कम से कम एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी प्रदान की जाएगी। छात्रों के लिए 2जीबी डेटा मुफ्त देने का वादा किया। घरों के लिए मुफ्त केबल टीवी देने का ऐलान किया। विद्यार्थियों के लिए एजुकेशन लोन माफ किया जाएगा।

DMK- 75 प्रतिशत नौकरियां स्थानीय लोगों को
डीएमके के घोषणा पत्र में सरकारी स्कूलों एवं महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को मुफ्त में डाटा कार्ड के साथ कंप्यूटर टैबलेट देने और राज्य की 75 प्रतिशत नौकरियों को स्थानीय लोगों के लिए आरक्षित करने के लिए कानून बनाने सहित कई वादे किए गए हैं।

Tamilnadu BJP- 50 लाख नए रोजगार
तमिलनाडु भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया जिसमें युवा मतदाताओं को लुभाने के लिए 50 लाख नए रोजगार के मौके तैयार किए जाने का वदा किया। 18 से 23 साल की बेटियों को मुफ्त 2 व्हीलर ड्राइविंग लाइसेंस देने और आठवीं और नौवीं कक्षा के छात्रों को मुफ्त टैबलेट दिए जाने सहित कई वादे किए।

Tamilnadu Congress- स्टार्टअप को 5 साल तक कर में छूट
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र में सत्ता में आने पर मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट को समाप्त करने का वादा किया है। नीट तमिलनाडु में हमेशा से महत्वपूर्ण मुद्दा रहा है। साथ ही पार्टी ने युवा मतदाताओं को लुभाने के लिए शराब की दुकानें बंद करने और स्टार्टअप को पांच साल तक कर में छूट देने का वादा किया। हर जिले के 500 युवकों को रोजगार के लिए प्रशिक्षण देने की घोषणा की।