7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Uttarakhand Election 2022: पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत नहीं लड़ेंगे चुनाव! नड्डा को लिखी चिट्ठी

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। दरअसल पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चुनाव ना लड़ने की इच्छा जताई है। इसको लेकर उन्होंने बकायदा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को एक खत भी लिखा है।

2 min read
Google source verification
Trivendra Singh Rawat Do not Want to Contest Uttarakhand Assembly Election

Trivendra Singh Rawat Do not Want to Contest Uttarakhand Assembly Election

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के लिए अच्छी खबर नहीं है। पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह विधानसभा चुनाव-2022 नहीं लड़ना चाहते हैं। हालांकि रावत ने ये जरूर कहा है कि वे पार्टी में रहेंगे और पार्टी के लिए काम भी करते रहेंगे। इसको लेकर उन्होंने बकायदा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को चिट्ठी भी लिखी है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को लिखे पत्र में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि वह भाजपा और जनता के लिए कार्य करना चाहते हैं, इसलिए उन्हें आगामी चुनाव नहीं लड़ाया जाए।

बता दें कि त्रिवेंद्र सिंह रावत देहरादून की डोईवाला विधानसभा सीट से विधायक हैं। लेकिन अब इस सीट से वे नहीं लड़ना चाहते हैं। हालांकि उनके चुनाव लड़ने की खबरों के बीच ये चर्चा भी जोरों पर है कि आखिर इस सीट से बीजेपी किसको टिकट देगी।

यह भी पढ़ें - हरक सिंह रावत को लेकर कांग्रेस में विवाद, हरीश रावत ने आलाकमान के सामने जताया विरोध


धामी का नेतृत्व हो सकता है कारण

प्रत्याशियों की सूची आने से पहले ही त्रिवेंद्र सिंह रावत के लेटर के कई मायने निकाले जा रहे हैं। चर्चा इस बात कि है कि रावत युवा नेता और सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चुनाव नहीं लड़ना चाहते। हालांकि रावत ने अपने लेटर में ये लिखा है कि राज्य में दोबारा पुष्कर सिंह धामी की युवा सरकार बने इसके लिए वो काम करना चाहते हैं।

कौन होगा डोईवाला से बीजेपी उम्मीदवार

त्रिवेंद्र सिंह रावत के जेपी नड्डा को लिखे खत और उसमें जताई गई इच्छा के मुताबिक अब वे चुनाव लड़ना नहीं चाहते हैं। ऐसे में बीजेपी खेमे में इस बात को लेकर चर्चा जोरों पर है कि अब डोईवाला से बीजेपी का प्रत्याशी कौन होगा।

यह भी पढ़ें - लोकसभा-विधानसभा चुनाव में बढ़ी अधिकतम खर्च की राशि, जानिए क्या है नया आदेश

मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी


यही नहीं इस बीच राजनीतिक गलियारों में ये चर्चा भी है कि पार्टी त्रिवेंद्र सिंह रावत को कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकती है। उन्हें भाजपा का प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जा सकता है। हालांकि अब तक पार्टी की ओर से ये स्पष्ट नहीं किया गया है कि रावत को टिकट दिया जा रहा है या नहीं।

बता दें कि नड्डा को लिखे कत से पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सिद्धपीठ कुंजापुरी मंदिर पहुंचकर दर्शन किए। उन्होंने क्षेत्र और प्रदेश की खुशहाली, कोरोना महामारी से निजात दिलाने और प्रदेश में फिर से भाजपा सरकार बनाने का आशीर्वाद लिया।