27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अखिलेश यादव को दिन में सपने देखने से नहीं रोकूंगा, दूसरे चरण में BJP को 50 सीटें- केंद्रीय मंत्री

UP Assembly Election 2022 में दूसरे चरण की वोटिंग और तीसरे चरण की होने वाली वोटिंग को लेकर केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि जो लोगो दिन में सपने देख रहे हैं। वो देखते रहें। मैं अखिलेश यादव को दिन में सपना देखने से नहीं रोकूँगा। लेकिन एक बात स्पष्ट कर दूँ कि पहले चरण में 90 प्रतिशत सीटों पर भाजपा जीत कर आएगी। साथ ही दूसरे चरण में 48 से 50 सीटें हमारी ही होंगी।

2 min read
Google source verification
File Photo of Dr Mahendranath Pandey Union Minister

File Photo of Dr Mahendranath Pandey Union Minister

UP Vidhan Sabha Chunav 2022 यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में सातवें और अंतिम चरण में चंदौली मे वोटिंग होनी है। इसको लेकर नामांकन के तीसरे दिन आज चंदौली कलेक्ट्रेट में काफी गहमागहमी देखने को मिली। भाजपा सपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने नामांकन किया । इस दौरान भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन में शामिल होने चंदौली सांसद व केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे चंदौली कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां सैयदराजा से भाजपा विधायक व प्रत्याशी सुशील सिंह और सकलडीहा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सूर्यमणि तिवारी ने नामांकन किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहे।

मीडिया के सवालों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे विपक्ष पर जमकर पलटवार किया वहीं दूसरे चरण में हो रहे मतदान ज्यादा सीटें जीतने का दावा भी किया। सवालो का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडे ने कहा...... भाजपा दूसरे चरण में पिछले चुनाव से बेहतर परफॉर्म कर रही है । 55 सीटों में दूसरे चरण में लगभग 48 से 50 सीट तक जा रहे हैं ।

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा पूरी तरह साफ हो जाएगी। इसका जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि दिन में सपने देखने के लिए अखिलेश जी को मैं रोकुगा नहीं। 10 मार्च को हम और अखिलेश यादव भी आगामी संसद सत्र में मिलेंगे। ऐसे में आप खुद समझ लीजिए कि यहाँ का रिज़ल्ट क्या होने वाला है।

सात चरण में हो रहे चुनाव

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव कुल सात चरणों में हो रहे हैं। इसमें पहले चरण की वोटिंग हो चुकी है। जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 14 फरवरी को हुई है। पहले चरण की वोटिंग में कुल 11 जिले और 58 विधानसभा सीट थीं। जबकि दूसरे चरण में 9 जिलों की 55 विधानसभा सीटें हैं। वहीं सातवें चरण में चंदौली में वोटिंग होनी है। जबकि गोरखपुर जैसी प्रमुख पर वोटिंग छठे चरण में होगी। जिसमें योगी आदित्यनाथ प्रत्याशी हैं।