23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Assembly Election 2022: दस मार्च के बाद माफिया और अपराधियों पर बुलडोजर फिर से चलने वाला है- CM योगी

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में माफियाओं पर तंज करते हुए कहा कि हमने भी तय कर लिया है चुनाव का पीरियड है सारे बुलडोजर मरम्मत करा लो। दस मार्च के बाद बुलडोजर माफिया और अपराधियों पर फिर से चलने वाला हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष की सारी गर्मी 10 मार्च को शांत होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
विपक्ष की सारी गर्मी 10 मार्च को शांत होगी, अभी गर्मी को और उबलने दो -सीएम योगी

विपक्ष की सारी गर्मी 10 मार्च को शांत होगी, अभी गर्मी को और उबलने दो -सीएम योगी

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाजवादी पार्टी में कुछ नहीं बदला है। कैराना हो या रामपुर या फिर मऊ, वही माफिया फिर से एक बार जनता के सिर चढ़कर जनता को धमकाने का काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में माफियाओं पर तंज करते हुए कहा कि हमने भी तय कर लिया है चुनाव का पीरियड है सारे बुलडोजर मरम्मत करा लो। दस मार्च के बाद बुलडोजर माफिया और अपराधियों पर फिर से चलने वाला हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष की सारी गर्मी 10 मार्च को शांत होगी। अभी गर्मी को और उबलने दो। जब दस मार्च को फिर से बुलडोजर चलेगा तब गर्मी शांत होगी। उन्होंने कहा कि जब तब दंगे हो जाते थे पता नहीं चलता था।

यह भी पढ़ें: मिट्टी का तेल और मोमबत्ती बनाम चौबीस घंटे बिजली का चुनाव है ये -स्वतंत्र देव सिंह

तीसरे चरण के मतदान से पहले योगी आदित्यनाथ एक सप्ताह में दूसरी बार कानपुर देहात में जनसभा को संबोधित करने गुरुवार को कानपुर देहात पहुंचे। उन्होंने सिकंदरा विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजीत पाल सिंह के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया। विपक्ष पर निशाना साधते हुए योगी आदित्यनाथ ने पांच साल पहले की स्थिति की याद दिलायी। उन्होंने कहा कि जब तब दंगे हो जाते थे पता नहीं चलता था। माताएं बाजार नहीं जा पाती थी, बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थी, अराजकता चरम पर थी, नौजवान बेरोजगार था, किसान और गरीब भुखमरी का शिकार था। किस दम पर सपा दोबारा सत्ता में आने की सोच सकती है।

यह भी पढ़ें: गुंडों को 5 साल में पुलिस जवानों ने ठीक क्या कर दिया कि अखिलेश यादव पूरी तरह बौखला गए -केशव प्रसाद मौर्य