
वाराणसी. UP Assembly Election 2022: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी बुधवार की शाम कोलकाता से वाराणसी पहुंचीं। वह बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से सीधे गंगा घाट पहुंचीं। घाट पर उनके लिए प्रोटोकॉल के तहत इंतजाम किया गया था। लेकिन उन्होंने उसे नकारते हुए घाट की सीढ़ियों पर ही बैठना मुनासिब समझा। इस तरह से घाट पहुंचते ही उन्होंने खुद को आम आदमी से जोड़ने की भरपूर कोशिश की। इससे पहले गोदौलिया चौराहे पर कुछ युवकों ने काला झंडा दिखाया। हालांकि पुलिस ने उन युवकों को पकड़ लिया।
बता दें कि ममता आज गंगा पूजन करेंगी फिर गंगा आरती देखेंगी। वह पहली बार बनारस आईं हैं। वो भी यूपी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों का समर्थन करने। वाराणसी पहुंचते ही उन्होंने एक साथ शहर दक्षिणी और कैंट विधानसभा क्षेत्र के वोटरो को साधने की कोशिश की। बुधवार को गंगा पूजन और आरती के बाद वह यहीं रात्रि विश्राम करेंगी। फिर गुरुवार को शिवपुर विधानसभा क्षेत्र के ऐढ़े गांव में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव संग जनसभा को संबोधित करेंगी। उसके बाद श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन-पूजन कर कोलकाता लौट जाएंगी।
बता दें कि ममता ने लखनऊ में ही वाराणसी दौरे की घोषणा कर दी थी। कहा था कि वो प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र है पर मैं वहां जाऊंगी और विश्वनाथ मंदिर जाकर दर्शन-पूजन संग दीपक जलाऊंगी। अब अपने वादे को पूरा करने वह वाराणसी पहुंच गई हैं।
Published on:
02 Mar 2022 07:01 pm
बड़ी खबरें
View Allचुनाव
ट्रेंडिंग
