13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Assembly Election 2022: प्रधानमंत्री मोदी का बनारस में रोड शो आज, मिर्जापुर में भी रैली को करेंगे संबोधित

शुक्रवार को प्रधानमंत्री पहले मिर्जापुर में मिर्जापुर और भदोही जिलों की सभी विधानसभाओं की संयुक्त रैली को संबोधित करेंगे। रैली मिर्जापुर में राबर्ट्सगंज रोड के बरकछा कला में होगी। रैली में मिर्जापुर जिले की छानवे, मिर्जापुर नगर, मझंवा, चुनार, मड़िहान तथा भदोही जिले की भदोही, ज्ञानपुर, औराई विधानसभाओं के पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता, पार्टी समर्थक तथा जनसामान्य प्रधानमंत्री को सुनने के लिए रैली में पहुंचेगें।

less than 1 minute read
Google source verification
UP Assembly Election 2022: प्रधानमंत्री मोदी का बनारस में रोड शो आज (फाइल फोटो)

UP Assembly Election 2022: प्रधानमंत्री मोदी का बनारस में रोड शो आज (फाइल फोटो)

UP Election 2022: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यानि शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रोड शो करेंगे। वाराणसी में रोड शो के दौरान काशीवासियों का अभिवादन करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी मिर्जापुर में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा ने रैली के सफल आयोजन के लिए सभी जरूरी तैयारियों को पूरा कर लिया है। रैली की जानकारी देते हुए प्रदेश महामंत्री और रैली प्रभारी अनूप गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री पहले मिर्जापुर में मिर्जापुर और भदोही जिलों की सभी विधानसभाओं की संयुक्त रैली को संबोधित करेंगे। रैली मिर्जापुर में राबर्ट्सगंज रोड के बरकछा कला में होगी। रैली में मिर्जापुर जिले की छानवे, मिर्जापुर नगर, मझंवा, चुनार, मड़िहान तथा भदोही जिले की भदोही, ज्ञानपुर, औराई विधानसभाओं के पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता, पार्टी समर्थक तथा जनसामान्य प्रधानमंत्री को सुनने के लिए रैली में पहुंचेगें।

यह भी पढ़ें: पूर्वांचल में विकास का मुद्दा गायब, गरीबी पर भी कोई बात नहीं

रैली के पश्चात प्रधानमंत्री बनारस के प्रवास के लिए जायेंगे। जहां पीएम रोड शो में हिस्सा लेंगे। वाराणसी के मलदहिया चौराहे से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके प्रारम्भ हुआ रोड शो बनारस के मार्गों से होकर काशी विश्वनाथ धाम पर सम्पन्न होगा। प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों का प्रसारण सोशल मीडिया के सभी प्लैटफार्म पर होगा। आपको बता दें कि वाराणसी में सातवें चरण का मतदान 7 मार्च को होना है। जिसके लिए सभी सियासी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है।

यह भी पढ़ें: हजारों की जिंदगी पर भारी नेपाल, बिहार और यूपी की सीमाई सियासत