
UP Assembly Election 2022 power cut on polling booth in Baghpat
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मतदान में वोटिंग शुरू होते ही अव्यवस्था बढ़ने लगी। कहीं ईवीएम खराब हो गई, तो कहीं अंधेरे के बीच टॉर्च से मतदान होने लगा। पोलिंग बूथ में अंधेरा होने से मतदाताओं को परेशान उठानी पड़ी। कई जगह वोटरों की वोट भी वोटर लिस्ट से गायब मिली। गुरुवार सुबह सात बजे विधानसभा चुनाव का मतदान शुरू हुआ। मतदान शुरू होते ही बड़ौत विधानसभा के निवाड़ा और लुहारी गांव में ईवीएम मशीन खराब हो गई। इस वजह से मतदान रुका रहा। सेक्टर मजिस्ट्रेटों ने मौके पर पहुंचकर मशीनों को दुरुस्त कराया। इसके बाद ही मतदान शुरू हो पाया।
वोटर लिस्ट से गायब मिली वोट
वहीं, निवाड़ा के साथ ही कई स्थानों पर पोलिंग बूथ के अंदर की समस्या बनी रही। बुजुर्ग मतदाताओं को ईवीएम बटन देखने में परेशानी हो रही थी। इसी तरह छपरौली, बड़ौत और खेकड़ा विधानसभा क्षेत्रों में काफी वोटरों की वोटर लिस्ट से वोट गायब मिली।
इस्लामिया इंटर कॉलेज मेंं पहुंचते ही मतदाताओं को बताया गया कि ईवीएम मशीन खराब है। वे इंतजार करें, मशीन ठीक होने पर ही मतदान कराया जाएगा। इस दौरान घंटे भर कतारों में लगे लोगों की हिम्मत जवाब देने लगी, तो वे नाराज हो गए। कई मतदाताओं का यह भी कहना है कि अधिकारी कहते हैं कि मशीन ठीक हो गई है, लेकिन अंदर जाने पर बाहर भेज दिया जाता है। इससे उन्हें इंतजार करने को विवश होना पड़ा।
Updated on:
10 Feb 2022 02:23 pm
Published on:
10 Feb 2022 02:18 pm
बड़ी खबरें
View Allचुनाव
ट्रेंडिंग
