21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Assembly Election 2022: आज पूर्वांचल में हुआ दिग्गजों का जमावड़ा, मोदी, योगी, अखिलेश, प्रियंका, मायावती ने साधा मतदाताओं को

आखिरी दो चरणों के लिए सभी सियासी दलों के दिग्गज धुआँधार प्रचार में जुटे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को प्रधानमंन्त्री नरेन्द्र मोदी ने महाराजगंज और बलिया में तो अखिलेश यादव भी पूर्वांचल साधने जुटे रहे। वहीं प्रियंका गांधी ने भी बलिया में रोड शो किया।

2 min read
Google source verification
UP Assembly Election 2022: आज पूर्वांचल में हुआ दिग्गजों का जमावड़ा

UP Assembly Election 2022: आज पूर्वांचल में हुआ दिग्गजों का जमावड़ा

UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव के आखिरी दो चरणों के लिए सभी सियासी दलों के दिग्गज धुआँधार प्रचार में जुटे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को प्रधानमंन्त्री नरेन्द्र मोदी ने महाराजगंज और बलिया में तो अखिलेश यादव भी पूर्वांचल साधने जुटे रहे। वहीं प्रियंका गांधी ने भी बलिया में रोड शो किया। इसी के साथ ही बसपा सुप्रीमो मायावती, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पूर्वांचल में मोर्चा संभाला।

यूपी की गाड़ी अब जात-पात की गलियों में अटकने वाली नहीं: पीएम मोदी

चुनावी रैली को संबोधित करने बलिया पहुँचे पीएम मोदी ने कहा कि घोर परिवारवादियों ने उत्तर प्रदेश की क़ानून व्यवस्था को बर्बाद कर दिया था। योगी आदित्यनाथ की सरकार इसे वापस पटरी पर ला रही है। बलिया के व्यापारी भूल नहीं सकते हैं कि कैसे उनके पैसे बदमाश छीन कर ले जाते थे। आज बलिया का व्यापारी सुरक्षित हो रहा है। उन्होंने कहा कि पश्चिचम से पूरब तक घोर परिवारवादियों को प्रदेश की जनता ने नकार दिया है। प्रदेश की जनता ने बता दिया है कि यूपी की गाड़ी अब जात-पात की गलियों में अटकने वाली नहीं है।

यह भी पढ़ें: UP Assembly Election 2022: मल्हनी सीट को सपा ने बनाया प्रतिष्ठा का सवाल

बीजेपी नेताओं ने घरों से झंडे उतारने शुरू कर दिए: अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने अंबेडकर नगर की चुनावी रैली में कहा कि यह पहला चुनाव है जिसमें जनता पहले से मन बना चुकी है। ऐसा जोश और उत्साह पहले कभी नहीं देखने को मिला। सपा के पक्ष में ऐसी लहर चल रही है कि अब बीजेपी नेताओं ने घरों से झंडे उतारने शुरू कर दिए हैं। बीजेपी के खिलाफ जनता में 440 बोल्ट का करंट दौड़ रहा है। बोले हमने टांडा में बिजली घर लगाया। बाबा सीएम को बिजली घर का नाम तक नहीं मालूम। तंज कसा कि जो लोग बिजली नहीं बनाते वे बिजली के दाम मंहगा कर गए।

कहीं यह मुस्लिम लीग की सूची तो नहीं: सीएम योगी

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने देवरिया में एक चुनावी जनसभा को सं‍बोधित करते हुए अखिलेश यादव और मायावती पर जमकर हमला बोला। बसपा द्वारा कई सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार खड़े किए जाने पर सवाल उठाते सीएम योगी ने कहा कि बसपा की सूची को देखकर लगा कि कहीं यह मुस्लिम लीग की सूची तो नहीं है। उन्होंने कहा कि, समाजवादी पार्टी अपने कारनामों के लिए जानी जाती है। गुंडागर्दी, अराजकता, धमकी, व्यापारियों का पलायन इसी मानसिकता के साथ इस बार भी चुनावी मैदान में उतरी है।

यह भी पढ़ें: हार के डर से करहल भागे अखिलेश, चुनाव बाद मठ जाएंगे योगी: मायावती

बलिया में प्रियंका गांधी का रोड शो

बांसडीह और फेफना विधानसभा में रोड शो कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताने की अपील की। इस चुनाव में पहली बार बलिया की धरती पर प्रियंका गांधी के देखने के लिए भारी संख्या में लोग उमड़े। उन्होंने सभी से कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की। कई जगह लड़की हूं लड़ सकती हूं का नारा बुलंद किया।