27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Fourth Phase Polling: चौथे चरण का मतदान कल, कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

चौथे चरण का मतदान बुधवार को होगा। इस चरण में 9 जिलों के 59 विधानसभा सीटों के लिए मत डाले जाएंगे। इस चरण में कुल 626 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, लेकिन इनमें कई ऐसे भी उम्मीदवार हैं, जो उत्तर प्रदेश की राजनीति में काफी रसूख रखते हैं। उनकी प्रतिष्ठा भी इस बार दांव पर लगी हुई है।

2 min read
Google source verification
Fourth Phase Polling: चौथे चरण का मतदान कल, कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

Fourth Phase Polling: चौथे चरण का मतदान कल, कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

UP Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान बुधवार को होगा। इस चरण में 9 जिलों के 59 विधानसभा सीटों के लिए मत डाले जाएंगे। इस चरण में कुल 626 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, लेकिन इनमें कई ऐसे भी उम्मीदवार हैं, जो उत्तर प्रदेश की राजनीति में काफी रसूख रखते हैं। उनकी प्रतिष्ठा भी इस बार दांव पर लगी हुई है।

2017 की स्थिति को बनाए रखना चुनौती

पीलीभीत,लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर में हो रहे मतदान में 2017 के चुनावों में 59 सीटों में से 51 पर भाजपा जीती थीं, सपा को चार जबकि बहुजन समाज पार्टी को तीन सीटें मिली है। भाजपा के सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) ने एक सीट जीती थी।

लखनऊ में मुकाबला दिलचस्प

चौथे चरण में सबसे दिलचस्प मुकाबला लखनऊ में है। यहां पूर्व विधानसभा क्षेत्र से उप्र मंत्री आशुतोष टंडन मैदान में हैं। सरोजिनीनगर में भाजपा ने ईडी के पूर्व अधिकारी राजेश्वर सिंह को उतारा है। उप्र विधानसभा के उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल को भी इस चरण में हरदोई में चुनावी परीक्षा का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने हाल ही में कुछ समय पहले सपा छोड़कर भाजपा का दामन थामा है।

रायबरेली में प्रियंका की होगी परीक्षा

कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले रायबरेली में भी इस चरण में मतदान होगा, जिसमें रायबरेली से भाजपा की अदिति सिंह मैदान में हैं। इससे पहले अदिति सिंह कांग्रेस के साथ थीं। इस चरण में प्रियंका गांधी की भी परीक्षा होगी।

लखीमपुर कांड रहेगा सुर्खियों में

तीन अक्टूबर को किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा में चार किसानों सहित आठ लोगों के मारे जाने के बाद सुर्खियों में आए लखीमपुर में भी इस चरण में मतदान होगा। विपक्ष ने इसे मुद्दा बनाने की भरपूर कोशिश की है।

सबसे ज्यादा सुरक्षित सीटें

इस चरण में सबसे ज्यादा सुरक्षित सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। जिन सीटों पर मतदान होगा उनमेंपूरनपुर, श्रीनगर, कस्ता, हरगांव, सिधौली, मिश्रिख, गोपामऊ, सफीपुर, सांडी, मोहान, मलिहाबाद, मोहनलालगंज, बछरावां, नरैनी और खागा शामिल हैं।

चौथे चरण के दिग्गज

मंत्री

हॉट सीट

फ्लैश बैक 2017