
तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष व पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी वाराणसी में करेंगी गंगा पूजन
वाराणसी. UP Assembly Elections 2022 के लिए अब चुनावी संग्राम अब पूरी तरह से पूर्वांचल पहुंच चुका है। पूर्वांचल में भी छठें चरण के लिए प्रचार का शोर अब थम चुका है। ऐसे में अब सभी राजनीतिक पार्टियों का जोर सातवें व अंतिम चरण के मतदान पर है। इसकी खातिर हर पार्टी ने अपना पूरा जोर पूर्वांचल के इस चरण के लिए झोंक दिया है। इसके तहत ही बुधवार को वाराणसी सहित आसपास के जिलों में दिग्गजों का जमघट लगने जा रहा है।
आप नेताओं का रोड शो, ममता का गंगा पूजन
इस कड़ी में वाराणसी की बात करें तो आज शाम आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय रोड शो करने वाले हैं। वहीं तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी आज शाम वाराणसी पहुंचेंगी। ममता वाराणसी में दो दिन रुकेंगी। इस दौरान बुधवार की शाम वो गंगा पूजन करेंगी फिर गंगा आरती में भाग लेंगी। फिर गुरुवार को शिवपुर विधानसभा क्षेत्र के ऐढ़े में समाजवादी पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी गठबधन के उम्मीदवार ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर सहित वाराणसी और आसपास की सीटों पर खड़े सपा गठबंधन के उम्मीदवारों के समर्थन में सपा मुखिया अखिलेश यादव संग मंच साझा कर वोटरों को साधने की कोशिश करेंगी।
पीएम मोदी और अखिलेश का रोड शो
वहीं चार मार्च को सबसे बड़ा जमघट होगा जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव रोड शो करेंगे। दोनों दिग्गजों के रोड शो के लिए रूट तय हो चुका है। प्रधानमंत्री जहां पटेल चौक से विश्वनाथ मंदिर तक रोड शो करने वाले हैं तो अखिलेश का रोड शो ऐतिहासिक भारत माता मंदिर से शुरू होगा और गोदौलिया तक जाएगा।
पीएम की जनसभा सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र में
इस बीच चार मार्च को पीएम मोदी जब वाराणसी आएंगे तो उसी दिन रोड शो के बाद बरेका गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे फिर अगले दिन सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र में जनसभा करेंगे।
पीएम मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ, सीम योगी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद की जनसभाएं
पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को सोनभद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुर्क स्थित पुलिस लाइन मैदान में एक बजे से जनसभा को संबोधित करेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आजमगढ़ में जनसभा करेंगे। गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा मुबारकपुर के मोहब्बतपुर में होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आजमगढ़ के जीयनपुर व सरायमंदराज करतालपुर में गरजेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मऊ के विधानसभा क्षेत्र मधुबन, घोसी, मऊ सदर में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। उधर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भदोही के चकमानधाता गांव और औराई विधानसभा क्षेत्र में जनसभा करेंगे। मीरजापुर में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह देवरी स्थित मैदान में जनसभा को करेंगे संबोधित करेंगे। वो
प्रियंका सहित कांग्रेसी दिग्गजों का जमावड़ा
कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी भी आज आजमगढ़ में होंगी और चेकपोस्ट रानी की सराय मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगी। प्रियंका मऊ के विधानसभा मधुबन और मुहम्मदाबाद गोहना में भी जनसभा को संबोधित करेंगी। गाजीपुर में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल एक बजे नेशनल इंटर कालेज, कासिमाबाद विधानसभा क्षेत्र जहूराबाद में जनसभा करेंगे।
अखिलेश और ओवैसी की जनसभाएं
अखिलेश यादव खुटहन, बदलापुर सहित पांच विधानसभा क्षेत्र में होंगे। एआइएमआइएम के असदुद्दीन ओवैसी की जनसभा मुबारकपुर में होंगे।
Published on:
02 Mar 2022 10:13 am
बड़ी खबरें
View Allचुनाव
ट्रेंडिंग
