
Twitter War Between Akhilesh and CM Yogi
UP Assembly Elections 2022: यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को होना है। मतदान से पहले जहां सभी दलों के दिग्गज जहाँ चुनावी रैलियां कर मतदाताओं को रिझा रहे हैं वहीं वो सोशल मीडिया पर भी बेहद सक्रिय हैं। इसी कड़ी में आज यानि बुधवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर योगी सरकार पर निशाना साधा है।
शायराना अंदाज में किये गये इस ट्वीट में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने लिखा है कि, “अच्छा नहीं है, यूं अवाम की आंखों में सैलाब का आना…हुकूमत के हाथों का क़ानून के हाथों से लम्बा हो जाना।”
सीएम योगी का ट्वीट
इसके पहले मंगलवार की शाम को सीएम योगी ने इटावा को लेकर ट्वीट किया था और अखिलेश यादव पर निशाना साधा था। सीएम योगी ने अपने ट्वीट में लिखा था कि, “जनपद इटावा, इतिहास रचने जा रहा है… 'आतंकियों के रहनुमा' और अपराधियों के सरपरस्त' यहां पस्त होंगे। इटावा ने ठाना है, हर बूथ पर कमल का फूल खिलाना है… धन्यवाद इटावा!”
20 फरवरी को है तीसरे चरण का मतदान
20 फरवरी को यूपी के 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों में तीसरे चरण का मतदान होना है। आपको बता दें कि 2017 में इन 59 सीटों में से बीजेपी 49 सीटों पर कमल खिलाया था। इस चरण की तकरीबन 30 सीटें ऐसी हैं जहाँ पर यादव वोटर्स की संख्या निर्णायक भूमिका में है। इसके बावजूद 2017 के चुनाव में सपा कुछ खास सफलता हासिल नहीं कर सकी थी। आलम ये था कि 2017 में बुंदेलखण्ड की सभी 19 की 19 सीटों पर बीजेपी ने कब्जा जमा लिया था। बाकी सभी दलों का यहाँ सूपड़ा साफ हो गया था।
Published on:
16 Feb 2022 01:00 pm
बड़ी खबरें
View Allचुनाव
ट्रेंडिंग
